देख कर दौड़ पड़ेंगे आप, Yamaha MT 15 मात्र 6258 की EMI Plan में, ऐसे मिलेगी 

Yamaha MT 15 EMI Plan: यामाहा मोटरसाइकिल एक लंबे अरसे से भारत में अपने दमदार मोटरसाइकिल उत्पाद से भारतीय लोगों के दिलों पर राज कर रही है। जिसमें यामाहा एमटी-15 की सबसे ज्यादा बोलबाला रहता है। यह आक्रामक लुक के साथ लोगों की पहली पसंद बनी है। अगर आप भी यामाहा एमटी-15 लेने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए बेहतर EMI Plan लेकर आए हैं। जिससे आप आसान किस्तों में यामाहा एमटी-15 को खरीद सकते हैं। 

Yamaha MT 15 EMI Plan

यामाहा एमटी 15 v2 की कीमत 1.95 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली की पड़ती है। जिसे आप बहुत ही कम कीमत पर अपने घर ले जा सकते हैं। इसे 6,258 रुपए की EMI Plan के साथ यामाहा एमटी-15 v2 को खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको 29,999 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी। यह 6,258 रुपए की EMI Plan को आप प्रत्येक महीने के तौर पर जमा कर 3 साल के कार्यकाल तक जो 12% की ब्याज दर से आपको मिलेगी। इसके बाद बड़े ही आसानी के साथ यामाहा एमटी 15 v2 को अपने घर ले जा सकते हैं। 

ध्यान दे यह ईएमआई प्लान आपके राज्य और शहर के अनुसार अलग हो सकते है। इससे संबधित ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करे।

Yamaha MT 15
Yamaha MT 15

Yamaha MT 15 Price

यामाहा एमटी 15 v2 शानदार डिजाइन के साथ पेश की जाने वाली एक स्ट्रीट बाइक है। जो भारत में तीन वेरिएंट और सात रंगों में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 1.95 लाख रुपए से शुरू होकर इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2 लाख रुपए ऑन रोड तक जाती है। यह 155 सीसी BS6 OBD 2 इंजन द्वारा संचालित है। इसमें आपको 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी और इसका वजन 140 किलोग्राम का है।  

Yamaha MT 15 Mileage

यामाहा एमटी 15 v2 को पसंद की जाने का एक महत्वपूर्ण कारण यह है कि इसमें आपको एक पावरफुल इंजन के साथ-साथ काफी शानदार माइलेज मिल जाता है। यह मोटरसाइकिल 48 किलोमीटर पर लीटर तक का शानदार माइलेज देता है। जिसके वजह से राइडर इसे ज्यादा पसंद करते हैं।‌ 

AspectDetails
ModelYamaha MT-15 V2
Price (On-Road, Delhi)INR 1.95 lakhs
Engine155cc, Single-cylinder, Liquid-cooled, SOHC, 4-valve, VVA System
Maximum Power18.1bhp @ 10,000 RPM
Maximum Torque14.2Nm @ 7,500 RPM
Transmission6-speed gearbox with Slipper Clutch
Fuel Tank Capacity10 liters
Weight140 kilograms
MileageUp to 48 km/l
SuspensionFront: 37mm Upside-Down Forks, Rear: Mono-Shock
BrakesFront: 282mm Disc, Rear: 220mm Rotor
Safety FeaturesDual-Channel ABS, Traction Control System, Anti-Lock Braking System (ABS)
RivalsKTM 125 Duke, TVS Apache RTR 200 4V, Honda Hornet 2.0, Bajaj Pulsar NS 250
Highlight
Yamaha MT 15
Yamaha MT 15

Yamaha MT 15 Features

यामाहा एमटी 15 v2 में एक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पेश की जाती है। साथ ही इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे स्मार्ट फीचर्स भी मिल जाते हैं। इसके स्मार्टफोन एप्लीकेशन के द्वारा आप ईंधन की खपत को ट्रैक कर पाते हैं, साथ ही उसके रखरखाव की सिफारिश, फोन बैटरी स्तर, अंतिम पार्क स्थान और खराबी कि सूचना जैसी फीचर्स भी आपको मिल जाती है।  

Yamaha MT 15 Engine

यामाहा एमटी 15 एक पावरफुल 155 सीसी इंजन द्वारा संचालित है। यह सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, SOHC, चार-वाल्व, VVA सिस्टम वाला फ्यूल-इंजेक्टेड इंजनका उपयोग करता है। जो 10,000 आरपीएम पर 18.1bhp की अधिकतम आउटपुट और 7,500 आरपीएम पर 14.2nm की पीक टॉर्क बनती है। यह 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। इसमें राइडर को रीडिंग में सहायता के लिए  स्लिपर क्लच टेक्नोलॉजी का लाभ मिलता है। 

Yamaha MT 15
Yamaha MT 15

Yamaha MT 15 Suspension and brakes

यामाहा एमटी 15 को नियंत्रित करने के लिए इसके सस्पेंशन में आगे की तरफ 37 मिमी अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स  और पीछे मोनो-शॉक का इस्तेमाल किया है। वहीं इसके ब्रेकिंग सेटअप में आगे की पहियों पर 282mm डिस्क ब्रेक और पीछे 220mm रोटर को शामिल किया गया है। और इसकी सुरक्षा सुविधा में डुएल चैनल ABS, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम और एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। 

Yamaha MT 15
Yamaha MT 15

Yamaha MT 15 Rival

यामाहा एमटी 15 v2 का मुकाबला भारतीय बाजार में केटीएम 125 ड्यूक, टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V, होंडा हॉरनेट 2.0 और बजाज पल्सर एनएस 250 से होता है।

Also Read This:- KTM RC 125 को खरीदना हुआ आसान, EMI Plan जान दिल बाग बाग हो जाएगा आपका 

Also Read This:- Ather का काल बनकर आई Ola S1 Pro मिलता है 195km का रेंज, आपकी सोच से कहीं अधिक फीचर्स