Ather का काल बनकर आई Ola S1 Pro मिलता है 195km का रेंज, आपकी सोच से कहीं अधिक फीचर्स 

Ola S1 Pro: ओला इलेक्ट्रिक अपनी बेहतर परफार्मेंस से बहुत जल्द अपनी मार्केट में पकड़ बनाने में कामयाब हुई है। यह अपनी प्रचलित से एथेर इलेक्ट्रिक को भी पीछे छोड़ दिया है। आज हम इस पोस्ट में ओला की S1 प्रो जेनरेशन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसमें आपको एक शानदार रेंज और बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। 

Ola S1 Pro Range

ओला S1 प्रो जेनरेशन 2 एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो भारत में एक वेरिएंट और पांच रंगों के साथ उपलब्ध है। इसकी कीमत 1.47 लाख रुपए एक्स शोरूम है। इसमें आपको शानदार रेंज 195 किलोमीटर की मिलती है। साथ ही इसके साथ आपको 120 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिल जाती है। इस स्कूटर का कुल वजन 116 किलोग्राम हैं। इसमें आपको 5,000 वाट की पावरफुल मोटर मिल जाता है। 

Ola S1 Pro
Ola S1 Pro

Ola S1 Pro Features

ओला एस 1 प्रो जेनरेशन 2 के फीचर्स में आपको एक बड़ी 7” टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। जिसमें आपको काफी सारे फीचर्स दर्शाए जाते हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न बाय टर्न वॉइस एसिस्ट नेविगेशन सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें आप म्यूजिक कंट्रोल, जिओ फेसिंग, एंटी थीफ सिस्टम, स्टैंड अलर्ट, कम बैटरी संकेत, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, वास्तविक समय और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स पेश किए जाते हैं।  

ओला s1 प्रो मैं आपको बिना चाबी की एंट्रीप्रॉक्सिमिटी लॉक/अनलॉक, रिमोट बूट लॉक/अनलॉक, इंफोटेनमेंट, लिम्प होम मोड, हिल होल्ड, गेट होम मोड, टेक मी होम लाइट्स, फाइंड माई स्कूटर, जैसे एक्स्ट्राऑर्डिनरी फीचर्स मिलते हैं। ओला s1 प्रो में आपको एक अच्छा खासा स्टोरेज भी मिल जाता है। इसके साथ 36 लेटर अंदर सीट स्टोरेज मिलती है। 

Ola S1 Pro
Ola S1 Pro

Ola S1 Pro Battery

ओला s1 प्रो जेनरेशन 2 को पावर देने के लिए इसमें 5,000 वाट की शक्तिशाली मोटर को जोड़ा गया है। जिसे 8.5 किलो वाट की अधिकतम पावर और 58nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी दावा करती है इस मोटर के साथ सबसे अधिकतम रेंज 195 किलोमीटर तक सफर तय कर सकती है। और यह 120 किलोमीटर प्रति घंटे की सिर्फ गति से चलती है। यह मोटर 3.97 किलोवाट बैट्री पैक के साथ जुड़ा हुआ है। 

ओला s1 प्रो के साथ खास बात यह है कि आप इसकी बैटरी पैक को 18 मिनट चार्ज करने पर 75 किलोमीटर की दूरी की सफर तय किया जा सकता है और इसे एक बार फुल चार्ज करने में कुल 6:30 घंटे का समय बताया गया है। 

Ola S1 Pro Suspension and brakes

ओला s1 प्रो की हार्डवेयर और सस्पेंशन के कार्यों को करने के लिए आगे की ओर टेलीस्कोप और पीछे की तरफ मोनो-शॉक के द्वारा इस स्कूटर को नियंत्रित किया गया है। और इसके ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए दोनों पहियों पर संयुक्त ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है। 

Ola S1 Pro
Ola S1 Pro

Ola S1 Pro Rival

ओला s1 प्रो जेनरेशन 2 का मुकाबला भारतीय बाजार में टीवीएस आइक्यूब, Vida V1 Pro और Ather 450x से होता है। 

Also Read This:- गरीबों की मसीहा Hero Splendor Plus की माइलेज आप का दिल जीत लेंगी, प्लैटिना को छोड़ा पीछे 

Also Read This:- KTM RC 125 को खरीदना हुआ आसान, EMI Plan जान दिल बाग बाग हो जाएगा आपका