KTM RC 125 को खरीदना हुआ आसान, EMI Plan जान दिल बाग बाग हो जाएगा आपका 

KTM RC 125 EMI Plan: केटीएम मोटरसाइकिल इंडिया के द्वारा प्रदर्शित केटीएम आरसी 125 को अगर आप भी खरीदने के सपने देख रहे हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं बेस्ट EMI Plan जिसके मदद से आप केटीएम आरसी 125 जैसे शानदार मोटरसाइकिल को आप आसानी से खरीद सकते हैं। केटीएम आरसी 125 एक स्पोर्ट बाइक है जो केटीएम के द्वारा स्टार्टिंग रेंज की मोटरसाइकिल से शुरू होती है। कम कीमत पर स्पोर्टी लुक में पेश की जाने वाली सबसे शानदार मोटरसाइकिल है। जिसे खरीदने के सपने अक्सर लोग दिखा करते हैं। 

KTM RC 125 EMI Plan

अगर आप भी केटीएम आरसी 125 को खरीदने के सपने देख रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। हम आपको इस पोस्ट में केटीएम आरसी 125 के बेस्ट EMI Plan के बारे में बताने जा रहे हैं। केटीएम आरसी 125 की कीमत भारतीय बाजार में 2,16,862 रुपए ऑन रोड कीमत दिल्ली की है। जिसे आप 6,748 की प्रत्येक महीने की EMI Plan के साथ खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको 29,999 रुपए की डाउन पेमेंट करने होंगे, जो 10% की ब्याज से 3 साल के कार्यकाल के लिए 6,748 की EMI Plan के साथ प्रत्येक महीने के तौर पर देने होंगे। इसके बाद आप केटीएम आरसी 125 को अपने घर ले जा सकते हैं।

ध्यान दें की यह EMI Plan आपके शहर और राज्य के अनुसार अलग हो सकते हैं। कृपया अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें। 

KTM RC 125
KTM RC 125

KTM RC 125 Specifications

केटीएम आरसी 125 भारत में केवल एक वेरिएंट और दो रंग विकल्प में उपलब्ध है। यह 124.7 सीसी BS6 इंजन द्वारा संचालित है। केटीएम आरसी 125 का कुल वजन 160 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13.7 लीटर की है। केटीएम आरसी 125 क्योंकि केटीएम की शुरुआती सेगमेंट है इसलिए इसमें आपको काफी अच्छा माइलेज भी मिल जाता है। इसके साथ आपको 37 किलोमीटर पर लीटर तक का शानदार माइलेज के साथ-साथ एक शानदार राइडिंग का मजा मिलता है। 

FeaturesDetails
Specifications– Weight: 160 kg
– Fuel Tank Capacity: 13.7 liters
Engine– 124.7cc single-cylinder engine
– Power: 14.34 bhp @ 9,250 RPM, Torque: 12 Nm @ 8,000 RPM
– 6-speed gearbox
Suspension and Brakes– Front: Inverted forks by WP-Sourced
– Rear: Mono-shock
– Front Brakes: 320mm disc with 4-piston radial fixed calipers
– Rear Brakes: 230mm disc with single-piston floating calipers
– Safety: Dual-channel ABS (Anti-lock Braking System)
Rival– Primary Competitor: Yamaha R15 V4
Highlight

KTM RC 125 Design

केटीएम आरसी 125 के डिजाइन की बात करें तो यह पहले मॉडल की तुलना में और अधिक शार्प और एयरोडायनेमिक हो गई है। इसमें अब बबल टाइप वाइजर के साथ-साथ री-डिजाइन्ड फेयरिंग और फ्यूल टैंक मिलता है। इसमें ट्विन प्रोजेक्टर लैंप के साथ एक हैलोजन लाइट मिलता है। इसमें स्प्लिट स्टाइल सीट और खूबसूरत दिखने वाला मिरर मिलता है। 

KTM RC 125
KTM RC 125

KTM RC 125 Features

केटीएम आरसी 125 के साथ एक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर को पेश की गई है। जिसमें आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए घड़ी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते हैं। 

KTM RC 125 Engine

केटीएम 125 ड्यूक के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 124.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। जो 9,250 आरपीएम पर 14.34bhp की शक्ति और 8,000 आरपीएम पर 12nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

KTM RC 125
KTM RC 125

KTM RC 125 Suspension and brakes

केटीएम आरसी 125 के सस्पेंशन और हार्डवेयर के कार्यों को करने के लिए इसमें आगे की ओर WP-सोर्स्ड इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक द्वारा इस गाड़ी को नियंत्रित किया गया है। वहीं इसकी ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए आगे की पहियों पर चार पिस्टन रेडियम फिक्स्ड कैलीपर्स 320mm डिस्क ब्रेक और पीछे की पहियों पर सिंगल पिस्टन फ्लोटिंग कैलीपर्स 230mm डिस्क ब्रेक के द्वारा जोड़ा गया है। वहीं इसके सुरक्षा सुविधा में आपको डुएल चैनल ABS, एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम जैसी सुरक्षा सुविधा मिलती है 

KTM RC 125
KTM RC 125

KTM RC 125 Rival

केटीएम आरसी 125 का मुकाबला भारतीय बाजार में यामाहा R15 V4 से होता है। 

Also Read This:- Royal Enfield Bullet 350 कम किस्त पर बनाए अपना, बस इतने पैसों की जरूरत 

Also Read This:- Honda SP ने मचाया तहलका, बस इतनी कम कीमत पर घर ले जाए, ये स्पोर्टी बाइक 

Also Read This:- गरीबों की मसीहा Hero Splendor Plus की माइलेज आप का दिल जीत लेंगी, प्लैटिना को छोड़ा पीछे