MG ZS EV अब लेवल 2 ADAS के साथ हुई लॉन्च, भारत की पहली शुद्ध इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी की देखें फीचर्स और कीमत

MG ZS EV को भारतीय बाजारों में उन्नत संस्करण के साथ लॉन्च किया है यह ऑटोनोमस लेवल 2 ADAS क्षमताओं के साथ भारत की पहली शुद्ध इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी है।

MG ने इसे ADAS तकनीक से लैस ZS EV को और उन्नत 17 तरह की सुविधाओं के साथ पेश किया है। जो विभिन्न ड्राइविंग स्थितियों में आपकी सहायता और सुरक्षा प्रदान करती है लेवल 2 ADAS  तकनीक का सबसे महत्वपूर्ण है लाभ ट्रैफिक जाम जैसे सिचुएशन में मिलता है। इस सिचुएशन में ADAS सिस्टम भीड़ भाड़ वाले ट्रैफिक में सहज ड्राइविंग अनुभव सुनिश्चित करता है। इसके अलावा इसमें जबरदस्त  फीचर्स फॉरवर्ड क्लोजिंग वार्निंग संभावित टकराव से ड्राइवर को सूचित करता है। और जरूरत पड़ने पर ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेक अप्लाई कर देती है।

MG ZS EV फीचर्स

MG ZS EV अन्य फीचर्स को देखें तो इसमें आपको स्पीड असिस्ट सिस्टम मिलता है जो की आपको ओवरस्पीडिंग से बचाता है। और लेन फंक्शन अनजाने में लेन से बाहर जाने पर आपको अलर्ट देता है। एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल आगे जाने वाले वाहन से सूचित करता है दूरी बनाए रखकर चालक की सुविधा और सुरक्षा प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें:- Tata NEXON facelift 2023 DCT के साथ होने वाली हैं लॉन्च, जिसके सामने सब की निकलने वाली हैं हवा

MG ZS EV बैटरी

ZS EV में बैटरी पैक की बात करें तो इसमें एक विकसित बैटरी है जो कड़ी सुरक्षा और प्रदर्शन आवश्यकताओं को पूरा करता है। यह धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP69K का अनुपालन भी करता है। इसमें UL2580 सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली और ALSI-D उन्नत सुरक्षा इंटीग्रिटी लेवल रेटिंग भी है। ZS EV मैं बहुमुखी चार्जिंग विकल्प मिलता है जिसे डीलरशिप पर डीसी सुपर फास्ट चार्जर, घर और कार्यालय में चार्ज करने के लिए एसी फास्ट चार्जर और सड़क के किनारे चलते फिरते चार्ज करने के लिए चार्जर शामिल है।

MG ZS EV प्रिजमेटिक बैटरी के साथ एक बार फुल चार्ज करने पर 461 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। जो लंबी यात्रा के लिए विस्तारित ड्राइविंग रेंज और आत्मविश्वास प्रदान करता है।

ZS EV में फुल एलईडी हॉकआई हेडलैंप, R17 टॉमहॉक अलॉय व्हील के साथ एक बेहतरीन डिजाइन मिलता है। इसके इंटीरियर में फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक फर्स्ट-इन-सेगमेंट रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स मिलता है।

इसके मोटर की बात करें तो इसमें  8-लेयर हेयरपिन मोटर द्वारा संचालित है जो 176PS की पावर जनरेट करता है। इसमें आपको तीन ड्राइविंग मूड इको नॉर्मल और सपोर्ट मूड मिलता है।

MG ZS EV सुरक्षा

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ZS EV में आपको 360 डिग्री रियर व्यू कैमरा, रियल पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट, 6 एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल 1 टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल स्टार्ट असिस्ट मिलता है।

MG ZS EV कीमत

MG ZS EV की शुरुआती कीमत 27.89 लाख रुपए एक्स शोरूम पर लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़ें:- नई Hyundai Exter टाटा पंच को कड़ी टक्कर दे पाएगी, चलिए देखते है किसके फीचर्स मे है कितना दम, कौन सा चॉइस सही है आपके लिए 

ये भी पढ़ें:- Hyundai Exter अपनी इन 5 गजब के फीचर्स के कारण Tata punch से हुई आगे, टाटा में दूर तक नहीं