नई Hyundai Exter टाटा पंच को कड़ी टक्कर दे पाएगी, चलिए देखते है किसके फीचर्स मे है कितना दम, कौन सा चॉइस सही है आपके लिए 

दक्षिण कोरियाई ब्रांड Hyundai अपने प्रतिद्वंदी को कड़ी टक्कर देने के लिए अपनी नई Hyundai Exter एक सब 4 मीटर क्रॉसओवर वाहन को लॉन्च किया है।  इसे हुंडई ने लोगों की उपयोगिता को देखकर पहली बार कार खरीदने वालों के लिए बनाया गया है लेकिन इसमें AWD क्षमता नहीं है।

Hyundai Exter की फीचर्स की बात करें तो इसमें फीचर्स भरी हुई है। इसमें सनरूफ और दैशकैम जैसे कई फीचर्स फर्स्ट टाइम में एक्सटर में शामिल किया गया है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो बॉडीक्लैड्डिंग कनेक्टेड तकनीकी पर कई सुरक्षा सुविधा शामिलहैं। आज हम इस ब्लॉग में इसके प्रतिद्वंदी टाटा मोटर्स और होंडा एक्सटर के बीच specification की बात करने जा रहे हैं।

Hyundai Exter vs TATA Punch

Hyundai Exter Z- आयाम का अच्छा उपयोग किया है। और सबसे बड़ा 391 लीटर का बूटस्पेस दिया है वही आपको टाटा पंच में 366 लीटर का बूटस्पेस मिलता है आप चार्ट में देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि टाटा पंच चौड़ाई में Hyundai Exter से ज्यादा है वही Hyundai Exter टाटा पंच  से हाइट में ऊंचा है।

DimensionsExterPunch
Length in mm38153827
Width in mm17101742
Height in mm16311615
Wheelbase in mm24502445
Boot Space391L315L
Wheel Size14”/15”15”/16”
Tyre Size165/70-R14/175/65-R15185/75-R15/195/60-R16
Ground Clearance in mm185187
EXTER VS PUNCH
SpecsExterPunch
Chassis ArchitectureMonocoqueMonocoque
Crash SafetyNot Tested5 Stars
Powertrain LayoutFWDFWD
Body CladdingYesYes
Petrol Engine1.2L 4-cyl1.2L 3-cyl
Forced InductionNANA
Power in bhp8284
Torque in Nm113115
Transmission5MT/5 AMT5MT/5 AMT
Efficiency19.4 km/l MT/19.2 km/l AMT 20.09 km/l MT/18.8 km/l AMT
Petrol+CNG Engine1.2L 4-cyl 
Forced InductionNA 
Power in bhp68 
Torque in Nm95.2 
Transmission5MT 
Efficiency27.1 km/kg 
EXTER VS PUNCH
Price Ex-sh, DelhiExterPunch
Most Affordable Manual6.00 Lakh6.00 Lakh
Most Expensive Manual9.32 Lakh8.92 Lakh
Most Affordable Automatic7.97 Lakh7.45 Lakh
Most Expensive Automatic10 Lakh9.52 Lakh
Most Affordable CNG8.24 Lakh 
Most Expensive CNG8.97 Lakh 
EXTER VS PUNCH

Hyundai Exter फीचर्स

हुंडई ने टाटा पंच को पछाड़ने के लिए बड़ी ही चतुराई से Exter को फीचरलोडेड बना दिया है इस क्षेत्र में यह एकमात्र ऐसा बहन है जिसमें सनरूफ दैशकैम पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन और रियर एसी वेंट पेश किया गया है। इसकी बाकी फीचर्स को देखे तो क्लाइमेट कंट्रोल क्रूज कंट्रोल प्रोजेक्ट हेडलाइट्स एलइडी टेललाइट्स यह सारे फीचर्स पंच और Exter दोनों के साथ मिलता है लेकिन Exter का ग्राउंडक्लीयरेंस पंच के ग्राउंडक्लीयरेंस से कम है।

ये भी पढ़ें: Tata की इस गाड़ी ने किया मारूति और ह्युंडई का जीना हराम, इतने एडवांस फीचर्स के साथ मचा रही तबाही