Hyundai Exter अपनी इन 5 गजब के फीचर्स के कारण Tata punch से हुई आगे, टाटा में दूर तक नहीं

Hyundai Exter अपनी इन 5 गजब के फीचर्स के कारण Tata punch से हुई आगे, टाटा मोटर्स में दूर दूर तक नहीं आती है ये सुविधा, जरूर जान ले लेने से पहले। Tata punch का भारतीय बाजार में मुख्य प्रतिद्वंदी आ गया है हुंडई एक्सटर के नाम से जो गजब के फीचर्स के साथ आती है। आज हम इस पोस्ट में उन 5 गजब की फीचर्स के बारे में जानने वाले हैं जिसके कारण से वह Tata punch से आगे निकल गई।

हुंडई मोटर ने एक्सटर को कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया है और इसकी बूकिंग भी चालू की है, कंपनी ने  कुछ इस समय में 10,000 से अधिक यूनिटों की बूकिंग प्राप्त कर ली है।

Hyundai Exter

Sunroof

hyundai exter sunroof

यह फीचर्स आज हर भारतीयों की पहली पसंद बन गई है। भारत में बिकने वाली अब अधिकांश गाड़ियों में इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ और वॉइस कमांड सनरूफ की सुविधा दी जाने लगी है, और यह कहीं ना कहीं हर भारतीयों की पहली पसंद बनती जा रही है, जो की टाटा पांच में नहीं मिलती है। हुंडई एक्सटर में इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ वॉइस कंट्रोल के साथ पेश किया गया है जिस की MX, MX O, MXO connect वेरिएंट में हैं।

Dual Dash Cam Camera

Dual Dash Cam Camera

Hyundai Exter अपने सैगमेंट की वह पहली गाड़ी है जिस्म की इतने एडवांस फीचर्स को पेश किया गया है। हम केवल डुएल डैश केम कैमरा की ही नहीं बात कर रहे हैं, बल्कि इसके अलावा भी इसमें कई सुविधा ऑफर की जाती है जैसे की 7 इंच डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर। लेकिन ड्यूल डैश केम कैमरा इसकी सुरक्षा को और ज्यादा बढ़ा देती है। यह कैमरा आगे और पीछे दोनों तरफ रिकॉर्डिंग करता है, इसके अलावा आप इसमें सेल्फी भी ले सकते हैं।

Wireless charger

एक और महत्वपूर्ण फीचर्स में वायरलेस चार्जर आता है, जो कि टाटा पांच में मिसिंग है। वायरलेस चार्जर एक महत्वपूर्ण सुविधा आ जाती है। हुंडई एक्सटर मैं वायरलेस चार्जर को पेश किया गया है जो कि इस सैगमेंट में इसकी कीमत पर पहली बार किया गया है। इसे उच्च वेरिएंट में ही केवल प्रदान किया जा रहा है।

Paddle shifters

Paddle shifters

पैडल शिफ्टर्स भारतीय बाजार में पहली बार है जब किसी गाड़ी में 10 लाख की कीमत में ऑफर किया जा रहा है। हुंडई मोटर्स ने इस फीचर्स को देकर एक अलग ही मोनोपोली बना ली है। हमें इस फीचर्स की उम्मीद नहीं थी। टाटा मोटर्स अपनी कई गाड़ियों में पैडल शिफ्टर्स की पेशकश नहीं करती है। जिसमें की टाटा पांच भी शामिल है। हुंडई एक्सटर के तीन ट्रिम में से पेश किया जा रहा है लेकिन केवल AMT गियरबॉक्स के साथ।

Big Touchscreen information systems

हालांकि इसमें टाटा पंच बहुत ज्यादा पीछे नहीं है। लेकिन Hyundai Exter के टॉप मॉडल में 8 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम पेश किया गया है, हालांकि इसे केवल टॉप मॉडल में ही पेश किया जाता है, नीचे के ट्रिम्स में 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलती है।

ये भी पढ़ें:- Tata NEXON facelift 2023 DCT के साथ होने वाली हैं लॉन्च, जिसके सामने सब की निकलने वाली हैं हवा

ये भी पढ़ें:- नई Hyundai Exter टाटा पंच को कड़ी टक्कर दे पाएगी, चलिए देखते है किसके फीचर्स मे है कितना दम, कौन सा चॉइस सही है आपके लिए