Bajaj Pulsar NS 125 New Year Offer ने गिराई ktm Duke पर बिजली, ले जाए मात्र 12 हजार की डाउन पेमेंट के साथ

Bajaj Pulsar NS 125 New Year Offer : इस नए साल के अवसर पर अगर आप भी बजाज पल्सर 125 को खरीदने का विचार करें तो यह पोस्ट आपके लिए गुड न्यूज़ साबित हो सकती है. क्योंकि इस नए साल के मौके पर बजाज पल्सर अपनी बाइक पर बेहतरीन ऑफर और EMI प्लान दे रही है. जिससे आप इस बाइक को कम डाउन पेमेंट और आसान किस्तों पर खरीद के अपने घर ले जा सकते हैं. आगे Bajaj Pulsar NS 125 की ओर जानकारी दी गई है | 

Bajaj Pulsar NS 125
Bajaj Pulsar NS 125

Bajaj Pulsar NS 125 On Road Price

Bajaj पल्सर NS 125 एक बहुत शानदार बाइक है. इस बाइक की कीमत दिल्ली में 99,571 रुपए ऑन रोड कीमत है यह बाइक 124 सीसी के सेगमेंट में आने वाली एक बेहतरीन बाइक है और इस NS वेरिएंट को भारतीय युवा द्वारा बहुत पसंद किया जाता है. Pulsar NS 125 बाइक में 12 लीटर की टंकी दी जाती है, जो इस बाइक को 64.75 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज निकाल कर देती है और इस बाइक की टॉप स्पीड 103 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई गई है | 

Bajaj Pulsar NS 125 EMI plan

इस समय यह बाइक खरीदने का सबसे शानदार मौका है. क्योंकि बजाज कंपनी द्वारा इस बाइक में खास ऑफर और नए EMI प्लान जारी कर दिए हैं. इस बाइक की ऑन रोड कीमत  99,571 रुपए है अगर आप इस बाइक को किस्तों पर खरीदना चाहते हैं तो आपको ₹12000 रुपए की डाउन पेमेंट करके अगले तीन सालों के लिए 9.7 ब्याज दर के साथ 3,408 रुपए प्रति महीने की किस्त बनवा सकते हैं. इस प्लान में टोटल बैंक लोन अमाउंट 1,06,086 रुपए का होगा |

यह EMI प्लान भारत के सभी डीलरशिप पर लागू है. इस प्लान की और जानकरी के लिए अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करे |

Bajaj Pulsar NS 125 Feature List

Bajaj Pulsar NS 125 Feature
Bajaj Pulsar NS 125

पल्सर एनएस की खूबियां में देखा जाए तो इसमें बेहद से पिक्चर देखने मिलते हैं जैसे की एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर,टेकोमीटर,ट्रिप मीटर, फ्यूल बहुत से फंक्शन देखने मिलते हैं. और इलेक्ट्रिक फीचर में हाइलोजन बल्ब, एलईडी टेल लाइट, टर्न सिंगल लैंप बल्ब जैसे बहुत सी सुविधा इस बाइक में दी गई है. बजाज कंपनी की तरफ से आने वाली यह शानदार बाइक चार रंगों के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है, ऑरेंज, रेड,ग्रे और बीच ब्लू | 

विशेषताप्रकार
ब्रेकिंग प्रकारकॉम्बाइन
स्पीडोमीटरडिजिटल
टेकोमीटरएनालॉग
ओडोमीटरडिजिटल
ट्रिपमीटरडिजिटल
तेज़ गेजडिजिटल
सीट प्रकारस्प्लिट
पैसेंजर फुटरेस्टहाँ
हेडलाइटहैलोजन
टेल लाइटएलईडी
टर्न सिग्नल लैम्पबल्ब
एलईडी टेल लाइट्सहाँ
लो फ्यूल इंडिकेटरहाँ
Highlight

Bajaj Pulsar NS 125 Engine

Bajaj Pulsar NS 125 Engine
Bajaj Pulsar NS 125 Engine

पल्सर NS बाइक को पावर देने के लिए इसमें 124.45 सीसी का फोर स्ट्रोक का SOHC फोर वाल्व एयर कूल्ड BSVI इंजन दिया जाता है. जो कि इस बाइक को मैक्स पावर 11.99 PS पर @ 8500 rpm की हाईएस्ट शक्ति निकाल कर देता है और उसके साथ ही 11 Nm पर @ 7000 rpm की मैक्स टॉर्क जनरेट करके देता है | 

Bajaj Pulsar NS 125 Suspension and Brake

पल्सर NS बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्य को करने के लिए सामने की ओर टेलीस्कोपिक लोक सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है इसके अलावा ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए आगे की ओर 240 mm डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 130 mm का ड्रम ब्रेक के साथ इसको जोड़ा गया है | 

Bajaj Pulsar NS 125 Rival

Pulsar NS 125 का मुकाबला भारतीय बाजार में TVS Raider और TVS Apache RTR 160 जैसी बाइक से होता है |

ये भी पढ़ें:- Apache का कचुंबर बना देगी Bajaj Pulsar 125 की ये झनाटेदार लुक, बस 2,597 रुपए की किस्त में ले जाए घर

ये भी पढ़ें:- New Year Offer Bajaj Pulsar N160 को सस्ती कीमत में ले जाए घर, मिल रही है मात्र 4147 रुपए में  

ये भी पढ़ें:- New Year Offer Bajaj Pulsar 150 खरीदने का आया सही समय, बस इतनी किस्त पर ले जाए घर