New Year Offer Bajaj Pulsar 150 खरीदने का आया सही समय, बस इतनी किस्त पर ले जाए घर 

New Year Offer Bajaj Pulsar 150: बजाज पल्सर 150 पर बेहतरीन छूट दी जा रही है। अगर आप भी बजाज पल्सर 150 लेने की सोच रहे हो, तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए ही है। कंपनी New Year Offer में बजाज पल्सर पर EMI में छूट दे रही है। जबकि इसके अलावा कंपनी डीलरशिप के आधार पर और सुविधा दे रही है।

Bajaj Pulsar 150 EMI plan  

Pulsar 150
Pulsar 150

बजाज पल्सर की कीमत भारतीय बाजार में 1.28 लाख रुपए से शुरू होकर 1.34 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली है। आप इस बाइक को केवल 22,000 रुपए के डाउन पेमेंट पर अपने घर लेकर जा सकते हैं। इसके बाद आपको अगले 3 सालों तक 12% ब्याज दर के साथ हर महीने 4,220 रुपए का EMI जमा कराना होगा।  

ध्यान दें: यह EMI Plan आपके शहर और डीलरशिप के आधार पर अलग हो सकता है अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप के संपर्क करें।  

Bajaj Pulsar 150 Specifications

बजाज पल्सर 150 को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट और 6 रंग विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है। यह इस सेगमेंट में आने वाली एक बेहतरीन पावरफुल बाइक है। रंग विकल्प में इसे sparkle Black Red(single seat), sparkle Black Blue(single Disc), Sparkle Black Silver(Single seat), Sparkle Black Red(Ducal seat), Sapphire Black Blue और Sparkle Black Silver शामिल हैं।  

Pulsar 150
Pulsar 150

Bajaj Pulsar 150 Engine 

भाई को संचालित करने के लिए 149.5 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया जाता है जो कोई फ्यूल इंजेक्टेड तकनीकी के साथ आती है। यह इंजन 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ पेश की जाती है। यह इंजन 8500 आरपीएम पर 13.8 बीएचपी और 6500 आरपीएम पर 13.25 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है, जो कि आपको 47 kmpl का माइलेज का दावा करती है। ‌पल्सर 150 का टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा का है। ‌ 

Pulsar 150
Pulsar 150

इसके साथ ही इसके इंजन को भारत सरकार की नई obd2 के तहत संगत किया गया है, जिस कारण से इसका इंजन अब बिल 20% मिश्रित ईंधन पर चलने के लिए तैयार है। 

Bajaj Pulsar 150 Features

सुविधाओं में बजाज पल्सर को सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ पेश किया जाता है, इसमें डिजिटल ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, स्टैंड अलार्म, समय और ट्रिप की जानकारी मिलती है। बाइक में आपको कोई भी चार्जिंग सॉकेट या फिर नेविगेशन सिस्टम की सुविधा नहीं मिलती है।  

FeatureDescription
Engine149.5cc, single-cylinder, air-cooled
Maximum Power13.8 bhp @ 8,000 rpm
Maximum Torque13.4 Nm @ 6,000 rpm
Transmission5-speed manual
Brakes (Front/Rear)Disc/Drum or Disc/Disc
Suspension (Front/Rear)Telescopic front forks/Nitrox rear shock absorbers
MileageApproximately 45-50 km/l
Top SpeedAround 110-115 km/h
Fuel Tank Capacity15 liters
Weight148 kg (approx.)
Price RangeVaries by location and model
Highlight

Bajaj Pulsar 150 Suspension and Breaks  

Pulsar 150
Pulsar 150

पल्सर 150 में सामने की तरफ 31mm कन्वेंशनल टेलीस्कोपिक फ्रॉक और पीछे की तरफ ट्विन शॉक अब्जॉर्बर के साथ गैस सिलहट सस्पेंशन सेटअप मिलता है। बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए इसे सिंगल चैनल एब्स दिया गया है। बाइक में सामने की तरफ 160mm डिस्क और पीछे की तरफ 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं, जाकर ड्यूल पिस्टन कैलिपर्स के साथ आता है। बाइक में आगे और पीछे दोनों भाइयों पर 17 इंच के व्हील साइज के साथ एलॉय व्हील्स की पेशकश की गई है जो ट्यूबलेस टायर्स के साथ आता है।  

बाइक पर स्टैंडर्ड द्वार पर 5 साल या फिर 75000 किलोमीटर की वारंटी दी जाती है 

Bajaj Pulsar 150 Rivals  

पल्सर 150 का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर TVS Apache RTR 160, Honda CB Unicron, Hero Xtreme Sports के साथ होता है।  

ये भी पढ़ें:- Bajaj Pulsar 125 Diwali Offer सपना होगा साकार, अब बस इतनी कीमत पर ले जाए घर  

ये भी पढ़ें:- इस नवरात्रि Bajaj Pulsar NS125 ने मचा दिया धूम, बस हर महीने 4,133 रुपए की जरूरत  

ये भी पढ़ें:- Diwali Offer Royal Enfield Classic 350 लेने का सपना होगा साकार, इतनी सस्ती महीने की किस्त पर ले जाए