New Year Offer TVS Raider 125 खरीदने का सपना होगा पूरा, बस इतने रुपए की जरूरत, EMI Plan के साथ 

New Year Offer TVS Raider 125 EMI Plan: नया साल आने वाला है इस नए साल की शुरुआत में अगर आप टीवीएस रेडर 125 खरीदने की सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। टीवीएस कंपनी इस नए साल अपने बाइक पर EMI Plan पर छूट दे रही है। और बेहतर EMI Plan लेकर आई है। जिसे आज हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं। टीवीएस रेडर 125 एक माइलेजेबल बाइक है। जो कंपनी की स्टार्टिंग लेवल की मोटरसाइकिल है। 

New Year Offer TVS Raider 125 EMI Plan

टीवीएस रेडर 125 की शुरुआती कीमत 1.13 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली की पड़ती है। जिसे कंपनी की ओर से पेश की जाने वाली बेहतर EMI Plan में आप इसे 30,000 रुपए के डाउन पेमेंट कर 3 साल के कार्यकाल के लिए 12% की ब्याज दर से मात्र 3,150 रुपए की प्रत्येक महीने की EMI Plan के साथ खरीद सकते हैं। 

New Year Offer EMI Plan आपके राज्य और शहर के अनुसार अलग हो सकते हैं। इससे संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें 

TVS Raider 125
TVS Raider 125

TVS Raider 125 On Road Price In India

टीवीएस रेडर 125 टीवीएस सेगमेंट की सबसे शुरुआती वेरिएंट है यह एक माइलेजेबल मोटरसाइकिल है। जो की चार वेरिएंट में उपलब्ध है। टीवीएस रेडर 125 की कीमत 1,13,389 रुपए इसकी शुरुआती वेरिएंट की कीमत है। और इसकी टॉप वैरियंट की कीमत 1,19,061 रुपए है। यह सारी कीमतें ऑन रोड दिल्ली की है। रेडर 125 का कुल वजन 123 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है।  

TVS Raider 125 Features

टीवीएस रेडर 125 के फीचर्स लिस्ट में इसमें फुली एलईडी हेडलाइट, एकीकृत एलइडी डीआरएल और एक एलइडी टेल लाइट के साथ इसमें 5 इंच फुली डिजिटल डिस्पले पेश की जाती है। साथ ही इसमें आपको दो राइट मोड (इको और पावर)  मिलते हैं। इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और वॉइस एसिस्ट नेविगेशन सिस्टम मिलता है। इसके अलावा इसमें इनकमिंग कॉल अलर्ट, मैसेज अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी पोर्ट जैसी सुविधा भी उपलब्ध है। 

TVS Raider 125
TVS Raider 125 Features

TVS Raider 125 Engine

टीवीएस रेडर 125 इंजन की बात करें तो इसमें आपको 124.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 7,500 आरपीएम पर 11.2bhp की पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.2nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। या पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है।

TVS Raider 125 mileage ‌ 

टीवीएस रेडर 125 एक माइलेजेबल मोटरसाइकिल है जो दमदार स्पोर्टी लुक के साथ पेश की जाती है। यह टीवीएस कंपनी की नवीनतम मोटरसाइकिल है। जो कि इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देती है। टीवीएस रेडर 125 में 60 किलोमीटर पर लीटर तक का शानदार माइलेज मिलता है। 

TVS Raider 125
TVS Raider 125

TVS Raider 125 Suspension and break

टीवीएस रेडर 125 के हार्डवेयर और सस्पेंशन के कार्यों को करने के लिए इसमें आगे की ओर  टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क  और पीछे की तरफ प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक का इस्तेमाल किया गया है। इसके ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए इसमें आपको डिस्क और ड्रम दोनों ब्रेक की सुविधा उपलब्ध है। आप अपनी सुविधा के अनुसार इस चुन सकते हैं।  

TVS Raider 125 Rival

टीवीएस रेडर 125 का मुकाबला भारतीय बाजार में होंडा एसपी 125 और बजाज पल्सर एनएस 125 से होता है। 

Also Read This:- New Year Offer Yamaha MT 15 धमाकेदार EMI Plan के साथ मात्र 5880 रुपए में, जल्दी करें  

Also Read This:- New Year Offer Royal Enfield classic 350 लेने का सपना होगा साकार, बस इतने रुपए की जरूरत और सस्ती Emi plan