Royal Enfield Classic 350: इतना सस्ता, मात्र 6,900 के EMI Plan मे घर ले जाए  

Royal Enfield Classic 350 EMI Plan: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का बोलबाला पूरे भारत में रहता है। इस गाड़ी के दीवाने आपको हर जगह देखने को मिलेंगे। इसे खरीदने के सपने अक्सर लोग देखा करते है। अगर आप भी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को खरीदने चाह रहे हैं। तो आप सही जगह पर आए हैं हम आपके लिए बेहतर EMI Plan लेकर आए हैं। जिसके मदद से आप रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को आसानी से खरीद सकते हैं। और अपने घर ले जा सकते हैं। 

Royal Enfield Classic 350 EMI Plan

Royal Enfield classic 350 की कीमत भारतीय बाजार में 2.20 लाख रुपए (ऑन रोड दिल्ली) से शुरू होती है। जिसे आप हमारे द्वारा बताए गए आसान EMI Plan के साथ खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको 29,999 रुपए की डाउन पेमेंट करने होंगे। इसके बाद यह 3 साल के कार्यकाल पर 10% की ब्याज दर से मात्र 6,900 रुपए की EMI Plan पर मिल जाएगी। जिसको आप प्रत्येक महीने के तौर पर जमा कर अपने घर ले जा सकते हैं। 

Royal Enfield Classic 350
Royal Enfield Classic 350

ध्यान दें यह EMI Plan आपके राज्य और शहर के अनुसार अलग हो सकते हैं। इससे संबंधित और अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें 

Royal Enfield Classic 350 Price

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भारत में 6 वेरिएंट और 15 रन विकल्प के साथ उपलब्ध है। जिसकी कीमत 2.20 लाख रुपए से शुरू होकर 2.55 लाख रुपए (ऑन रोड दिल्ली) तक जाती है। ‌रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 359 सीसी BS6 इंजन मिलता है। इस गाड़ी का कुल वजन 195 किलोग्राम है। और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर की है। अगर इसकी माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 32 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज मिल सकता है। 

FeatureDetails
Classic 350 Price (On-road)₹2.20 Lakhs to ₹2.55 Lakhs (Delhi)
Engine359cc BS6 Air/Oil-Cooled Engine
Weight195 kilograms
Fuel Tank Capacity13 Liters
MileageApproximately 32 km/l
Engine Power20.2bhp at 6,100 RPM
Peak Torque27nm at 4,000 RPM
Transmission5-Speed Gearbox
Suspension (Front)Telescopic Forks
Suspension (Rear)Pre-load-Adjustable Twin Shocks
Brakes (Front)Single Disc
Brakes (Rear)Single Disc
CompetitorHonda CB350
Highlight
Royal Enfield Classic 350
Royal Enfield Classic 350

Royal Enfield Classic 350 Features

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में आपको एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक एनालॉग स्पीडोमीटर मिलता है। इसके डिजिटल कंट्रोल पर आपको टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, स्टैंड अलर्ट, ईंधन गेज और समय देखने के लिए घड़ी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिल जाते हैं। इसके अलावा इसमें आपको मोबाइल चार्जिंग के लिए एक यूएसबी पोर्ट और ट्रिप नेविगेशन सिस्टम मिल जाता है। 

Royal Enfield Classic 350
Royal Enfield Classic 350

Royal Enfield Classic 350 Design

वहीं अगर इसके स्टाइलिंग को देख तो इसमें आपको गोलाकार हेडलाइट, गोलाकार के रियर व्यू मिरर, कवि फ्यूल टैंक, स्प्लिट स्टाइल सीट और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट जैसे खूबसूरत चीजें मिल जाते हैं

Royal Enfield Classic 350 Engine

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 349 सीसी एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन पेश की जाती है। जिसे कंपनी की J प्लेटफार्म पर तैयार किया जाता है। यह इंजन 6,100 आरपीएम पर 20.2bhp की शक्ति और 4,000 आरपीएम पर 27nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसे 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 

Royal Enfield classic 350
Royal Enfield classic 350

Royal Enfield Classic 350 Suspension and brakes

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 एक नया डुअल क्रैडल फ्रेम पर आधारित है। इसके सस्पेंशन में आपको आगे की तरफ  41 मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ प्रीलोड-एडजस्टेबल ट्विन शॉक अवशोषक के द्वारा इसे नियंत्रित किया गया है। और इसके ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए इसके दोनों पहियों पर सिंगल डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है। वहीं इसके Redditch वेरिएंट में आपको आगे की तरफ डिस्क और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक मिलता है। जो की सिंगल चैनल ABS को सपोर्ट करता है। और डुएल डिस्क वेरिएंट डुएल चैनल ABS को सपोर्ट करता है।

Royal Enfield Classic 350 Rival 

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का मुकाबला भारतीय बाजार में होंडा की नवीनतम मोटरसाइकिल होंडा CB350 से होता है। 

Also Read This:- KTM RC 125 को खरीदना हुआ आसान, EMI Plan जान दिल बाग बाग हो जाएगा आपका 

Also Read This:- अरे बाबा Honda SP 125 के ये EMI Plan देख खरीदने को दौड़ पड़ेंगे आप, मात्र 2,500 रुपये में