अरे बाबा Honda SP 125 के ये EMI Plan देख खरीदने को दौड़ पड़ेंगे आप, मात्र 2,500 रुपये में  

Honda SP 125 EMI Plan: इंडिया की No 1 मोटरसाइकिल होंडा एसपी 125 को खरीदना अब बहुत ही आसान हुआ। अगर आप भी होंडा एसपी 125 को खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको इस पोस्ट में होंडा एसपी 125 को खरीदने के लिए बेहतर EMI Plan लेकर आए हैं। जिसके मदद से होंडा एसपी को आप बहुत ही आसान किस्तों के साथ खरीद सकते हैं।  

Honda SP 125 EMI Plan

होंडा एसपी 125 की कीमत भारतीय बाजार में 1,00,521 रुपए ऑन रोड दिल्ली की पड़ती है। अगर आप इसे हमारे बताए गए EMI Plan के साथ खरीदते हैं। तो यह आपको मात्र 2,547 रुपए की EMI Plan पर उपलब्ध है। इसके लिए आपको 29,999 रुपए की डाउन पेमेंट करने होंगे। जो 10% के ब्याज दर से 3 साल के कार्यकाल पर आपको मिलेंगे। कृपया ध्यान दे ये EMI Plan आपके डीलरशिप या आपके राज्य के अनुसार अलग हो सकते हैं। इससे संबंधित और अधिक जानकारी के लिए नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें। 

Honda SP 125
Honda SP 125

Honda SP 125 Specifications

होंडा एसपी भारत की सबसे ज्यादा होंडा सेगमेंट में बिकने वाली मोटरसाइकिल है। यह तीन वेरिएंट और सात रंग में उपलब्ध है। होंडा एसपी 125 में आपको 124 सीसी का इंजन मिलता है। यह गाड़ी का कुल वजन 116 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11.1 लीटर की है। 

FeatureDetails
Price (On-Road Delhi)₹1,00,521
Engine124.94cc single-cylinder, air-cooled BS6 OBD2 compliant petrol engine
Power10.5bhp at 7,500 RPM
Torque10.9 Nm at 6,000 RPM
Weight116 kg
Fuel Tank Capacity11.1 liters
SuspensionTelescopic front suspension, hydraulic spring rear suspension
BrakesBase variant: Drum brakes (front and rear)
Top variant: Front disc brake, rear drum brake
SafetyCBS (Combined Braking System) for added safety
RivalsTVS Raider 125, Bajaj Pulsar NS 125, Hero Glamour
Highlight
Honda SP 125
Honda SP 125

Honda SP 125 Design

होंडा एसपी 125 होंडा मोटरसाइकिल की नवीनतम स्पोर्ट संस्करण मोटरसाइकिल है। जिसे टीवीएस रेडर को कड़ी टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया है। यह स्पोर्टी लुक में शानदार नजर आता है। इसमें सिंगल-पॉड हेडलाइट, बॉडी-कलर हेडलाइट काउल, बॉडी-कलर फ्रंट फेंडर, फ्यूल टैंक कफन, बॉडी-कलर पिलियन ग्रैब्राइल और क्रोम हीट शील्ड के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट  जैसे स्टाइलिंग डिजाइन को शामिल किया गया है। 

Honda SP 125 Features 

होंडा एसपी 125 के फीचर्स सूची में इसमें फूली डिजिटल डिस्प्ले मिलता है। इसके डिस्प्ले पर आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर और वास्तविक समय जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते हैं। 

Honda SP 125 Price
Honda SP 125 Price

Honda SP 125 Engine

होंडा एसपी 125 एक स्पोर्टी लुक मोटरसाइकिल होने के साथ-साथ इसमें आपको काफी अच्छा पावरफुल इंजन मिल जाता है। इसके साथ 124.94 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड BS6 OBD2 अनुरूप पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 7,500 आरपीएम पर 10.5bhp की पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.9 nm की पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। 

Honda SP 125 Suspension and brakes

होंडा एसपी 125 के हार्डवेयर और सस्पेंशन के कार्यों को करने के लिए इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक स्प्रिंग से इस गाड़ी को नियंत्रित किया गया है। वहीं इसकी ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट में दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है। बाकी इसके टॉप वैरियंट में आपको आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक मिलता है। इसके सुरक्षा सुविधा में सीबीएसई ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा दी गई है। 

Honda SP 125
Honda SP 125

Honda SP 125 Rival

होंडा एसपी 125 का मुकाबला भारतीय बाजार में टीवीएस रेडर 125, बजाज पल्सर एनएस 125 और हीरो ग्लैमर से होता है। 

Also Read This:- KTM RC 125 को खरीदना हुआ आसान, EMI Plan जान दिल बाग बाग हो जाएगा आपका 

Also Read This:- Royal Enfield Classic 350 vs New Honda CB 350 कौन है आपके लिए बेहतर, जाने पूरी डिटेल 

Also Read This:- गरीबों की मसीहा Hero Splendor Plus की माइलेज आप का दिल जीत लेंगी, प्लैटिना को छोड़ा पीछे