Honda पर कहर बन कर टूटेगी TVS Raider 125 का नया अवतार, हो रही है Flex Fuel में लॉन्च, माइलेज देगी टनाटन 

2024 TVS Raider 125 flex-fuel: टीवीएस मोटर कंपनी भारत में चल रहे 2024 भारत मोबिलिटी एक्सपो में अपनी सबसे प्रचलित मोटरसाइकिल टीवीएस रेडर 125 का अनावरण किया है। यह फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी के साथ संचालित होगी। जिसमें 85% तक एथेनॉल मिश्रण रहेगा। जिससे इस मोटरसाइकिल की माइलेज और भी अधिक बढ़ने की संभावना है।

टीवीएस रेडर 125 के फ्लेक्स फ्यूल अपग्रेड मिलने के बाद यह और भी ज्यादा भारतीय बाजार में तहलका मचाएगी। इसका कंपीटीटर होंडा एसपी 125 को यह और भी अधिक कड़ी टक्कर देने में सफल होने वाली है। क्योंकि होंडा एसपी ने अभी तक फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी को लेकर नहीं आई है। इससे टीवीएस रेडर को बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा। और आने वाले दिनों में टीवीएस रेडर की बिक्री बहुत अधिक होने वाली है।  

2024 TVS Raider 125 flex-fuel
2024 TVS Raider 125 flex-fuel

2024 TVS Raider 125 flex-fuel Features

2024 टीवीएस रेडर 125 फ्लेक्स फ्यूल के अनुरूप इसके इंजन और अन्य विशेषताओं में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इस मोटरसाइकिल में 5 इंच टीएफटी फुली कलर डिस्प्ले की पेशकश मिलती है। इसके साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन के साथ-साथ टर्न बाय टर्न वॉइस एसिस्ट नेविगेशन सिस्टम की सुविधा मिलती है। 

2024 TVS Raider 125 flex-fuel Engine

इसके इंजन की बात करें तो इसमें 124.8 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन E20 से 85 तक इथेनॉल ईंधन मिश्रण की अनुपालन करता है। यह मोटर 7,500 आरपीएम पर 11.2bhp की शक्ति और 6,000 आरपीएम पर 11.2nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।  

2024 TVS Raider 125 flex-fuel
2024 TVS Raider 125 flex-fuel

2024 TVS Raider 125 flex-fuel Brakes

Raider 125 के हार्डवेयर और सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर टेलिस्कोपीक और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम मिलता है। और ब्रेकिंग सेटअप में आगे की ओर डिस्क और रियल ड्रम ब्रेक संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। 

Also Read This:- TVS Raider 125 खचाखच फीचर्स के साथ सस्ती कीमत पर ये स्पॉर्टी बाइक, बस इतनी कीमत पर

Also Read This:- 2024 TVS Jupiter अब होगा सपना साकार, बस इतनी किस्त पर ले जाएं फीचर से लैस ये दमदार स्कूटर