Toyota Innova Hycross new teaser जारी दिखा अंदर का लूक

कुछ खास बातें

  • Toyota Innova Hycross new teaser को जारी किया हैं
  • इस नए टीजर में Toyota ने इसके अंदर की एक लूक को साझा किया हैं
  • इसमें पैनारोमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, उम्मीद है ADAS system के साथ आयेगी

Toyota ने अपनी Toyota Innova Hycross new teaser को जारी किए है , यह कम्पनी की दूसरी टीजर है। Toyota Innova Hycross को लॉन्च करने से पहले इसके फीचर्स के बारे जानकारी के लिए नई नई टीजर को जारी कर रही हैं। Toyota Innova Hycross की लॉचिंग भारत में 25 नवंबर को होने जा रही है। ओर डिलेवरी 2023 में शुरू होने की उम्मीद है।

note:- हमसे जुड़ने के लिए व्हाट्सएपफेसबुक और इंस्टाग्रामयूट्यूब पर फॉलो और ज्वाइन करें

Toyota Innova Hycross new teaser

Toyota Innova Hycross new teaser

इस नई टीजर में टोयोटा ने यह क्लियर कर दिया है की आने वाली हाइक्रॉस को स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया जायेगा। इसमें आपको 2.0L पेट्रोल हाइब्रिड इंजन मिलता है। जो की 193ps का पावर प्रदान करता है, जिसमें की Toyota का दावा है कि यह 24kmpl का माइलेज देगी।

Toyota Innova Hycross new teaser Features

Toyota Innova Hycross new teaser

अगर इसमें फिचर्स की बात करें तो Toyota ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है की आने वाली innova Hycross को पैनारोमिक सनरूफ, रूफ माउंटेड एसी वेंट्स मिलेगा। इसमें पुरानी innova crysta  की तूलना में अधीक प्रीमियम फीचर्स होंगे बड़ी टचस्क्रीन इंफोर्टेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, वैंटिलेटेड आगे की सीट्स आदि होंगे। इसके अलावा उम्मीद है इसे ADAS system के साथ भी पेश किया जा सकता है जिसमें की लेन कीप एसिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल आदी होगें।

Launching and prices

नई Toyota Innova Hycross को 25 नवंबर  को भारत में अनावारण किया जायेगा। ओर इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए ex showroom होने वाली हैं। आपको बता दें की पुरानी वाली innova crysta को बंद नहीं किया जा रहा है वो नई वाली के साथ ही बिक्री में होगी और उसका डीजल वेरिएंट का भी जल्द बुकिंग शुरू होगा।

आगामी Toyota Innova Hycross की बाहरी झलक टीजर फिर से

New Maruti Alto K10 CNG लॉन्च कीमत 5.90 लाख से शुरू