Tata Tiago NRG CNG की कीमतों का खुलासा वेरिएंट मे पेश

कुछ खास बातें

  • Tata Tiago NRG CNG की कीमतों का खुलासा कर दिया गया हैं
  • इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है XT, ओर XZ में
  • Tata Tiago NRG CNG की कीमत 7.40लाख रुपए से शुरू होती है
  • यह 1.2L 3 सिलिंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ आता है

Tata motors ने अपनी Tata Tiago NRG CNG को भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरूआती कीमत 7.40 लाख रुपए है। इसे भारत में दो वेरिएंट में पेश है XT ओर XZ में, यह अपने पेट्रोल संस्करण के मुकाबले में 90,000 रुपए अधिक प्रिमियम हैं।

cng tank

note:- हमसे जुड़ने के लिए व्हाट्सएपफेसबुक और इंस्टाग्रामयूट्यूब पर फॉलो और ज्वाइन करें

Tata Tiago NRG CNG Powertrain

Tiago NRG CNG में 1.2L 3 सिलिंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलता हैं जो की 72bhp ओर 95nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह केवल 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

Exterior design

अगर इसकी बाहरी डिजाइन की बात करें तो इसमें सभी ओर काला क्लैडिंग, नया फॉक्स स्किड प्लेट्स जो की आगे और पीछे की ओर है, काला रूफ, ORVM, फॉग लाइट्स, प्लास्टिक क्लैडिंग पीछे के टेल लैंप पर और ड्यूल टोन व्हील्स मिलता है। यह आपको 4 रंगों में पेश है क्लाउडी ग्रे, फायर रेड, पोलर व्हाइट और फॉरेस्ट ग्रीन हैं

Features

features

केबिन के अंदर इसमें चारकोल ब्लैक थीम, 7 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 8 स्पीकर्स साउंड सिस्टम, स्टेयरिंग पर सभी कंट्रोल, कोल्ड ग्लोब बॉक्स, पूर्ण डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लैट बॉटम स्टेयरिंग व्हील, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट्स आदि मौजूद हैं।

Tata Tiago NRG CNG Price

Tiago NRG CNG की कीमत 7.40लाख से 7.80 लाख रुपए है और इसकी बुकिंग टाटा के डेलरशीप पर शुरू कर दी गई हैं।

Tiago NRG CNG XT Price :- Rs 7.40 lakh

Tiago NRG CNG XZ Price :- Rs 7.80 lakh

Tata Tiago NRG CNG Rivals

अगर इसके प्रतिद्वंदी की बात करें तो इसका टाटा टियागो एनआरजी पेट्रोल की तरह सीएनजी संस्करण का भी कोई प्रतिद्वंदी नहीं है, लेकिन कीमत के मुताबिक Maruti Suzuki की grand i10 Nios और Maruti Suzuki Swift CNG वेरिएंट है।

इसे भी पढ़ें:- New Maruti Alto K10 CNG लॉन्च कीमत 5.90 लाख से शुरू

Toyota Innova Hycross new teaser जारी दिखा अंदर का लूक