इस नवरात्रि घर ले जाए Tata punch , केवल 11,018 रुपए की आसन किस्त पर, अब सपना होगा साकार 

Tata punch Navaratri Discount: टाटा मोटर्स भारतीय बाजार की सबसे बड़ी कर निर्माता कंपनी है इनकी गाड़ियां हमेशा अच्छा फॉर्म करती है। वर्तमान में माइक्रोसर्विस सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कर टाटा पंच ही है। टाटा पंच भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा सुरक्षा के साथ बेहतरीन फीचर्स प्रदान करने वाली सव है।  

Tata punch price and Low Emi

वर्तमान में टाटा पंच पर इस नवरात्रि किसी प्रकार का कोई ऑफर नहीं दिया गया है। टाटा पंच की कीमत भारतीय बाजार में ₹6 लाख से शुरू होकर 10.10 लाख एक्स शोरूम दिल्ली रखी गई है। अगर आपके पास एक साथ इतने पैसे नहीं है, तो फिर आप इसे आसान किस्त की सहायता से ले सकते हैं।  

Tata punch
Tata punch

आपको सबसे पहले 1.50 लख रुपए का अकाउंट पेमेंट करना होगा इसके बाद आपको अगले 5 सालों तक 10% ब्याज दर के साथ हर महीने 11,018 रुपए का ईएमआई जमा करवाना होगा। ध्यान दें यह Emi प्लान आपके डीलरशिप और शहर में अलग हो सकता है, अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।  

Tata punch Varient  

punch को भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट के अंदर ऑफर किया जा रहा है, जिसमें की pure, adventure, accomplished और Creative शामिल हैं। इसके अलावा भी इस खास एडवेंचर एडिशन में भी पेश किया जाता है। पंच मैं आपको 366 लीटर का बूट स्पेस और 187mm का ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिलता है। यह एक पूर्ण पांच सीटर एसयूवी है।  

Engine specifications  

बोनट के नीचे इसे संचालित करने के लिए 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 88 बीएचपी और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। ‌ यह इंजन विकल्प पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ पेश की जाती है। इसके अलावा कंपनी से अपनी बेहतरीन ट्विन सिलेंडर सीएनजी तकनीकी के साथ पेश करती है, जिसमें की यही इंजन विकल्प 73.5 बीएचपी और 103 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। सीएनजी में से केवल 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा ही मिलती है।  

Tata punch
engine

कंपनी दावा करती है कि यह मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 20.09 kmpl का माइलेज प्रदान करती है। जबकि AMT गियर बॉक्स के साथ 18.8 kmpl का माइलेज प्रदान करती है। लेकिन अगर आप इसके सीएनजी संस्करण की तरफ जाते हैं तो उसमें 27 Kmpl का माइलेज देखने को मिलने वाला है।  

Features list  

सुविधाओं में टाटा पंच को 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच से में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बेहतरीन कनेक्ट कर तकनीकी मिलती है। इन सबके अलावा इस अब सिंगल पेन सनरूफ , एंबिएंट लाइटिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक एयर कंडीशनिंग, प्रीमियम लेदर सीट्स के साथ प्रीमियम साउंड सिस्टम भी मिलता है।  

Tata punch
features

Safety features  

सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इसमें सामने की तरफ दो एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रेयर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा, पीछे की तरह डिफोर्ग और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर दिया गया है।  

Tata punch
safety

Compitatipon  

टाटा की इस छोटी मॉन्स्टर का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर Hyundai Exter, Maruti Suzuki Ignis के साथ होता है। हालाँकि इसी कीमत पर Nissan magnite और Renault Kiger शामिल है।