Tata Altroz अब कम कीमत में देने जा रही है sunroof जैसी सुविधा और कीमत बस इतनी। टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम हैचबैक का दो नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत काफी कम रखी गई है, लेकिन फीचर्स काफी दिए गए हैं। टाटा मोटर्स ने अपनी टाटा अल्ट्रॉज को XM और XM (S) नाम की दो वेरिएंट के साथ पेश किया है, यह वेरिएंट XE+ और XM+के बीच में बैठने वाली है।
Tata Altroz new variant price (कीमत)
Tata Altroz की कीमत भारतीय बाजार में पहले XM की कीमत 6.90 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है जबकि दूसरा XM (S) वेरिएंट की कीमत 7.35 लाख रुपये एक शोरूम रखी गई है।
Tata Altroz new variant features (फीचर्स)
सुविधाओं की बात करें तो XM वेरिएंट में हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिकल एडजेस्टेबल ऑटो फोल्ड आरवीएम, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल जैसी सुविधा मिलती है। इसके अलावा भी इसमें 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ दोनों वेरिएंट को पेश किया गया है, साथ में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। सनरूफ की सुविधा XM(S) वेरिएंट के साथ मिलती है जो की XM वेरिएंट से 45,000 रुपए अधिक महंगी है।
XM वेरिएंट में आगे की तरफ दो एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, बीना चाबी के प्रवेश, यूएसबी टाइप चार्जिंग, रीयर पावर विंडो और मल्टी ड्राइविंग मोड जैसी सुविधा मिलती है।
इसके अलावा भी अन्य वेरिएंट में बदलाव
टाटा मोटर्स ने दोनों नए वेरिएंट को पेश करने के अलावा भी नीचे के कुछ वेरिएंट की फीचर्स लिस्ट में कुछ परिवर्तन किए हैं।
अब इसके बेस वेरिएंट XE में रीयर पावर विंडो और फॉलो मी हैडलैंप के साथ बिना चाबी के एंट्री मिल जाती है।
वही XM+ वेरिएंट में ब्लैक और ग्रे इंटीरियर मिलता है जो की टॉप वैरियंट में पेश किया जाता है, इसके अलावा इसमें रियर पार्किंग कैमरा, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल मिलती है।
ये भी पढ़ें;- Tata Nexon price Hike अब जेब से इतने अधीक पैसे करने पड़ेंगे खर्च
Tata Altroz new variant इंजन स्पेसिफिकेशन
बोनट के नीचे इन दोनों वेरिएंट को केवल 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया गया है जो की 88 बीएचपी की शक्ति और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
ये भी पढ़ें;- Hyundai Exter अपनी इन 5 गजब के फीचर्स के कारण Tata punch से हुई आगे, टाटा में दूर तक नहीं
ये भी पढ़ें;- Tata NEXON facelift 2023 DCT के साथ होने वाली हैं लॉन्च, जिसके सामने सब की निकलने वाली हैं हवा