हर किसी का सपना होता है की एक तो बड़ी कार होनी ही चाहिए लेकिन बड़ी एसयूवी जैसे की Toyota fortuner जिसकी कीमत समय समय पर बढ़ती रही है। ऐसे में एक आम आदमी के लिए बड़ी एसयूवी लेने एक ड्रीम से कम नहीं हैं।
ऐसी स्थिति में सेकेंड हैंड कार एक बेहतरीन विकल्प बन जाता है। आज हम spinny में उपलब्ध Toyota fortuner 2014 मॉडल की बात करने वाले हैं, जिसकी कीमत 13.38 लाख रुपए है,
स्पिनी में उपलब्ध इस गाड़ी में आपको डीजल संस्करण मिलता है यह 95,193 किलोमीटर चली हुई है यह गाड़ी फर्स्ट होना है और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसे 2014 में बनाया गया था। इस गाड़ी पर जनवरी 2024 तक की इंश्योरेंस दी जा रही है। गाड़ी शाहीनबाग दिल्ली की है।
Spinny एक बहुत ही ट्रस्टेड वेबसाइट है जो कि हर गाड़ी को लेने से पहले 200 चेक पॉइंट्स को पार करती है यदि गाड़ी में कोई खराबी हो तो उसे नहीं लेती है।
इसे भी पढ़ें:- अगर आप New Scorpio N को लेने का बना रहें हैं मन तो जान लीजिए इतना करना पड़ेगा आपको इंतजार।
Toyota fortuner 2023 फीचर्स और सुरक्षा
यह गाड़ी फर्स्ट हॉनर होने के कारण से बिल्कुल नई है इसमें आपको बस बाहर की ओर 1 से 2 डेंट देखने को मिलेंगे बाकी इंटीरियर बिल्कुल नई जैसी ही है।इसमें आपका सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम अच्छी तरह से काम करती है, इसके सीट्स भी अच्छे कंडीशन में है, रूप लाइनिंग की भी कंडीशन अच्छी है,कारपेट और फ्लोर मैट फ्री है। एसी ब्लोअर को नया डिजाइन किया गया है।
गाड़ी में आपको एडजेस्टेबल ORVM, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल, पावर विंडो, डैशबोर्ड पर म्यूजिक सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर्स, रियर वाइपर, एयर बैग ऑटोमैटिक हेडलैंप, पार्किंग सेंसर्स मिलता है।
अगर आप इसे डाउन पेमेंट में लेना चाहते हैं तो आप इसकी 4,99,300 का डाउन पेमेंट करते हैं तो। 8789 प्रतिशत के बैंक रेट 5 सालों के लिए आपको अतिरिक्त देने होंगे 2,03,440 रुपए देने होंगे, जबकि प्रत्येक महीने में आपको ₹17,369 रुपए की ईएमआई के तौर पर देने होंगे। अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदी की बैंक या फिर अपनी शाखा से संपर्क कर सकते हैं।
Toyota fortuner इंजन व्हीकल
इसमें आपको 4 सिलेंडर इन लाइन डीजल इंजन मिलता है जोकि 2982 सीसी इंजन के साथ 169 बीएसपी की अधिकतम पावर और 343 एन एम टॉर्क जनरेट करती है। यह 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ आती है। यह गाड़ी आपको रियल व्हील ड्राइव के विकल्प में मिलती है। इसका अधिकतम माइलेज 11.9 कोई में मीटर प्रति घंटे की है। ब्रेकिंग में आपको आगे की ओर डिस्क और पीछे की ओर ड्रम ब्रेक दिए गए है।
अगर आप इसे लेने के लिए एक बार चलाकर या फिर नजदीक से देखना चाहते हैं तो फिर आप इस लिंक पर जाकर देखा सकते, और अपने घर पर ही इसकी टेस्ट ड्राइव को भी बुक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:- गर्दा माइलेज के साथ लॉन्च हुई Toyota Urban cruiser Hyryder CNG, कीमत और फीचर्स है कमाल का
इसे भी पढ़ें:- अब Baleno की कीमत पर घर ले जाइए Hyundai की ये शानदार गाड़ी गजब का मिल रहा हैं डील