गर्दा माइलेज के साथ लॉन्च हुई Toyota Urban cruiser Hyryder CNG, कीमत और फीचर्स है कमाल का

टोयोटा ने आज भारत में अपनी दूसरी सीएनजी गाड़ी को लॉन्च कर दिया है। जी हां गर्दा माइलेज के साथ लॉन्च हुई Toyota Urban cruiser Hyryder CNG लॉन्च जिसमे कीमत और फीचर्स है कमाल का ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि इसकी शुरुआती कीमत 13.23 लाखों रुपए से शुरू होकर 15.29 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

इसकी बुकिंग टोयोटा ने पहले ही शुरू कर दी थी ₹25,000 की टोकन राशि के साथ जो कि आप अपने नजदीकी डीलरशीप या फिर ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भी कर सकते हैं। यह अपने ICE संस्करण की तुलना में ₹95,000 अधिक महंगी है।

Toyota Urban cruiser Hyryder CNG
Toyota Urban cruiser Hyryder CNG

वैरीअंट और कीमत

Toyota Urban cruiser Hyryder CNG पेट्रोल को 4 संस्करण ई,एस, जी और वी में पेश किया गया था लेकिन इसके सीएनजी संस्करण को केवल S और G ट्रिम पेश किया गया है।

वेरिएंटसीएनजीपेट्रोलअंतर
S AMT13.23 लाख12.28 लाख95,000रुपए
GMT15.2914.3495,000 रुपए

सभी कीमत एक्स शोरूम पर आधारित है।

Toyota Urban cruiser Hyryder CNG डिजाइन और फीचर्स

Toyota-Urban-Cruiser-Hyryder-CNG
Toyota Urban cruiser Hyryder

अगर इसके के डिजाइन की बात करें तो अब बाहर की ओर सीएनजी बैचिंग के अलावा और कोई बदलाव इसमें नहीं मिलता है। वही इसके अंदर हल्का भी कोई बदलाव नहीं किया गया है यह अपने पेट्रोल संस्करण के समान है। अंदर की ओर ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम, 60 लीटर का सीएनजी टंकी जिसे कारण से अब बूट स्पेस कब मिलेगा।

फीचर्स में इसमें फुल एलईडी हेडलैंप, 17 इंच के एलॉय व्हील,एंड्राइडऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन   इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, सुरक्षा में 6 एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, हील होल्ड एसिस्ट, पार्किंग सेंसर्स के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा मिलता है।

इसे भी पढ़ें:- जानें कैसे ले सकते हैं आप Mahindra New Scorpio N केवल 1लाख की डाउन पेमेंट की कीमत पर.

Toyota Urban cruiser Hyryder CNG इंजन विकल्प

Toyota Urban cruiser
Toyota-Urban-Cruiser-Hyryder-CNG

हुड के नीचे यह 1.5 लीटर 4 सिलेंडर के K12c इंजन के साथ आता है, यह इंजन पेट्रोल संस्करण में 103 एचपी और 136 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, वही सीएनजी संस्करण में यह 88 एचपी और 121.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। आपको बता दें कि यह इंजन पहले भी मारुति की अर्टिगा और xl6  में उपयोग किया जाता है। Toyota Urbana cruiser Hyryder CNG की माइलेज 26.6 किलोमीटर की है।

प्रतिद्वंदी

Toyota Urban cruiser
Toyota Urban cruiser

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सीधे तौर पर मारुति ग्रैंड विटारा से होती है। वही इसके पेट्रोल संस्करण का मुकाबला Hyundai creta, kia seltos, Mg Astor, Nissan kicks, Skoda kushaq और Volkswagen taigun से होता है।

इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki Fronx EV जल्द ही होगी भारतीय बाजार में लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर देगी गजब की रेंज, फीचर्स भी कमल के है।

इसे भी पढ़ें:- अगर आप New Scorpio N को लेने का बना रहें हैं मन तो जान लीजिए इतना करना पड़ेगा आपको इंतजार।