Royal Enfield Classic 650: Royal Enfield भारतीय बाजार में अपनी लाइनअप में विस्तार कर रही है। रॉयल एनफील्ड की गाड़ियां भारतीय बाजार में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है, और इसी तरह बिक्री को बनाए रखने के लिए रॉयल इनफील्ड हर साल 4 नई गाड़ियों की पेशकश करने की योजना बना रही है। वर्तमान में रॉयल इनफील्ड हनटर बिकने वाली सबसे ज्यादा 350सीसी सैगमेंट की बाइक है। और अब इस सैगमेंट से ऊपर 650 सीसी मैं रॉयल एनफील्ड नई गाड़ी की पेशकश करने जा रही है। जो कि काफी हद तक लुक में क्लासिक 350 के समान ही है।
Royal Enfield Classic 650
क्लासिक 650 वर्तमान में बिक्री पर उपलब्ध क्लासिक 350 के समान है नजर आने वाली है। हालांकि इन दोनों मॉडलों के बीच कई खास परिवर्तन दिए गए हैं, जैसे कि क्लासिक 650 में एलइडी हैडलाइट्स को पेश किया गया है जबकि क्लासिक 350 में हैलोजन हेडलैंप मिलते हैं। इसके अलावा भी क्लासिक 650 में टेलीस्कोपिक फ्रंट फ्रॉक्स, पीछे की तरफ स्प्रिंग लोडेड शॉक ऑब्जर्वर, वायर स्पोक और डुएल चैनल एबीएस आगे और पीछे दोनों तरफ मिल जाते हैं।
क्लासिक 650 में पीसीशूटर एग्जास्ट की 1 जोड़ी को पेश किया गया है जोकि बाइक के पूर्ण डिजाइन को काफी बढ़ावा देती है। मोटरसाइकिल में सेंटर सीट फुटपैक और एक सीधा हेंडलबार मिलता है जोकि आरामदायक ड्राइविंग और एर्गोनॉमिक्स की तरफ इशारा करता है।
Royal Enfield Classic 650 इंजन स्पेसिफिकेशन
रॉयल इनफील्ड क्लासिक 650 उल्का 650 के प्लेटफार्म पर आधारित है जिस कारण से इसमें 648 सीसी ऑयल कूल्ड ट्विन सिलेंडर इंजन के साथ संचालित रहने वाला है जो कि लगभग 47 बीएचपी की पावर और 52 एनएम का टॉक जनरेट करती है। यह इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ पेश किया गया है और एक स्लिपर क्लच मानक रूप में मिलता है।
ये भी पढ़ें:- Royal Enfield Hunter 350 ने अपनी ही बाईक का कर दिया धंधा चौपट, अब पूछ नहीं रहे हैं इन्हें लोग
Royal Enfield Classic 650 कीमत और लॉन्च
इसकी कीमत भारतीय बाजार में 3.25 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है। जबकि रॉयल इनफील्ड क्लासिक 650 को 2025 की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है।
ये भी पढ़ें:-आ गई नई सिग्नेचर लूक के साथ Hero HF Deluxe 2023 फीचर्स और कीमत देख लोगों की लंबी कतारें
ये भी पढ़ें:- TVS Bike लेने वालो के लिए आए बुरी ख़बर कंपनी ने इस मॉडल की कीमतों को बढ़ाया, जानें नई क़ीमत