Royal Enfield Hunter 350 केवल 5,559 रुपए की किस्त पर ले जाए घर, नहीं चाहिए 2 लाख रुपए  

Enfield Hunter 350: रॉयल एनफील्ड हंटर भारतीय बाजार में 350 सीसी सेगमेंट में सबसे बेहतरीन बाईक में से एक है। क्लासिक 350 के बाद सबसे अधिक बिक्री रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की ही भारतीय बाजार में होती है, और इसके बाद बुलेट का नाम सामने आता है। अगर आप भी हंटर 350 को इस त्योहारीक सीजन में अपने घर लाना चाहते हैं, तो आप इसे केवल 5,559 रुपए की आसान किस्त पर अपने घर लेकर जा सकते हैं, इसके बारे में हमने आगे बात किया है।  

Royal Enfield Hunter 350 price

Royal Enfield Hunter 350
Royal Enfield Hunter 350

हंटर 350 को भारतीय बाजार में कुल तीन वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है। इसकी कीमत 1.74 लाख रुपए से शुरू होकर 2.02 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली है। इसका शुरुआती वेरियंट में आपको केवल स्पोक एलॉय व्हील्स मिलता है, टॉप वैरियंट की तरफ आपको एलॉय व्हील्स की पेशकश की गई है।  

Hunter 350 Special Emi plan for Festival  

आप रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को केवल 20,999 के डाउन पेमेंट पर अपने घर लेकर जा सकते हैं। इसके बाद आपको अगले 3 सालों तक 10% ब्याज दर के साथ हर महीने 5,559 रुपए का ईएमआई जमा करवाना होगा।  

लेकिन हो सकता है कि शायद आपके शहर और डीलरशिप मैं यह Emi प्लान अलग हो। हमारा अनुरोध है कि अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी और रॉयल एनफील्ड डीलरशिप के साथ संपर्क करें।  

Royal Enfield Hunter 350 Engine  

Hunter 350
engine

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को 349 सीसी एयर/ऑयल कूल्ड इंजन के साथ संचालित किया जाता है, जिस की पांच स्पीड ट्रांसमिशन के सुविधा मिलती है। यह इंजन 6100 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी और 4000 आरपीएम पर 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा इसका टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटा का है। हालांकि बाइक में आपको कोई रीडिंग मोड की पेशकश नहीं की गई है। कंपनी दावा करती है कि एक बार इसका 13 लीटर का टंकी फुल करवाने पर आप 455 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं।  

कंपनी के द्वारा दावा किया गया माइलेज 35 kmpl का है।  

Hunter 350 Features list  

Royal Enfield Hunter 350
features

सुविधाओं में में इस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ डिजिटल ऑडोमीटर और एनालॉग स्पीडोमीटर दिया जाता है। इसके अलावा बाइक में फ्यूल गेज, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, समय, फ्यूल कम होने पर चेतावनी और gear इंडिकेटर मिलता है। बाइक में पूर्ण रूप से हाइलोजन बल्ब का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा बाइक में आपको यूएसबी चार्जिंग सॉकेट की सुविधा मिल जाती है जबकि जीपीएस नेविगेशन अतिरिक्त सुविधाओं में शामिल है।  

Hunter 350 Warranty  

कंपनी की तरफ से 3 साल या फिर 30000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी हंटर पर दिया जा रहा है। आपका पहला सर्विस 45 दिनों के बाद करीबन 500 किलोमीटर चलने के बाद किया जाएगा।  

Hunter 350 Suspension and Breaks  

Hunter 350
Hunter 350

बाइक में सामने की तरफ टेलीस्कोप 41mm फ्रॉक और पीछे की तरफ ट्विन ट्यूब शॉक अब्जॉर्बर दिया जाता है, जो की सिक्स स्टेप एडजेस्टेबल पीरियड के साथ आती है। इसके अलावा ब्रेकिंग के लिए इसे सिंगल चैनल ABS की सुविधा मिलती है। बाइक में सामने की तरफ 300 म डिस्क और पीछे की तरफ 153mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं, जो की ड्यूल पिस्टन कैलिपर्स के साथ आता है।  

आगे पीछे दोनों तरफ 17 इंच के पहियों दिया गया है।  

ये भी पढ़ें:- Diwali Offer Royal Enfield Classic 350 लेने का सपना होगा साकार, इतनी सस्ती महीने की किस्त पर ले जाए 

ये भी पढ़ें:- Big Discount इस नवरात्रि घर ले जाए Royal Enfield bullet 350 बस 10,999 रुपए की कीमत पर  

ये भी पढ़ें:- Diwali Offer TVS Apache RTR 160 खरीदने का सही समय, हर महीने 4,415 रुपए दे कर ले जाए ये सस्ती स्पोर्ट बाईक