Honda SP 125 को खरीदना हुआ आसान, त्यौहार सीजन में ऑफर के साथ खरीदे मात्रा इतने रुपए में 

Honda SP 125 Price: होंडा एसपी 125 होंडा मोटर कॉर्प सेगमेंट का स्पोर्टी लुक में पेश की जाने वाली सबसे बेहतरीन मोटरसाइकिल है। जिसे आप इस त्यौहार सीजन में बेहतरीन ऑफर के साथ इसे खरीद सकते हैं। होंडा एसपी 125 को आप जीरो डाउन पेमेंट लो इंटरेस्ट रेट और कई ऑफरो के साथ पेश की जा रही है। जिसे हम इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं।  

Honda SP 125 Price

होंडा मोटरकॉर्प के द्वारा इस त्यौहार सीजन में बेहतरीन ऑफर लेकर आई है। जिसमें जीरो डाउन पेमेंट, लो इंटरेस्ट रेट (6.99%) नो कॉस्ट EMIऔर 5,000 रुपए तक की कैशबैक डिस्काउंट के साथ आप हीरो एसपी 125 को अपने घर ले जा सकते हैं। हीरो एसपी 125 को इन ऑफरो के साथ आप 1,00,521 रुपए के ऑन रोड कीमत के साथ खरीद सकते हैं। कृपया ध्यान दें यह कीमत आपके शहर और राज्य के अनुसार अलग हो सकते हैं। 

Honda SP 125 Price
Honda SP 125 Price

Honda SP 125 Specification

होंडा एसपी 125 3 वेरिएंट और सात रंग विकल्प के साथ खरीदा जा सकता है। यह 124 सीसी BS6 इंजन द्वारा संचालित है। जो कि आपको अत्यधिक माइलेज के साथ पावर परफॉर्मेंस भी बेहतरीन प्रदान करती है। इस गाड़ी के साथ आपको 65 से 70 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज मिल जाता है। होंडा एसपी 125 का कुल वजन 116 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11.2 लीटर की है। 

FeaturesDetails
Engine124.94cc single-cylinder, air-cooled BS6 engine
Power10.7 bhp at 7,500 RPM
Torque10.2 Nm at 6,000 RPM
Mileage65-70 km per liter
Weight116 kilograms
Fuel Tank Capacity11.2 liters
SuspensionTelescopic front suspension, hydraulic rear suspension
BrakesFront disc brake (top variant), drum brakes on both wheels (base variant)
RivalsTVS Raider 125, Hero Glamour, Bajaj Pulsar NS 125
Highlight

Honda SP 125 Design

होंडा एसपी 125 एक कंप्यूटर मोटरसाइकिल है। जिसमें सिंगल-पॉड हेडलाइट, बॉडी-कलर हेडलाइट काउल, बॉडी-कलर फ्रंट फेंडर, फ्यूल टैंक कफन, बॉडी-कलर पिलियन ग्रैब्राइल और क्रोम हीट शील्ड के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट जैसे स्टाइलिंग डिजाइन को शामिल किया गया है। 

Honda SP 125 Features

होंडा एसपी 125 के फीचर्स की बात करें तो इसमें फुली डिजिटल डिस्पले पेश की जाती है। जिसमें आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट समय देखने के लिए घड़ी जैसे मानक फीचर्स मिलते हैं। 

Honda SP 125 Price
Honda SP 125 Price

Honda SP 125 Engine

एसपी 125 के इंजन में 124.94 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड BS6 OBD 2अनुरूप इंजन का उपयोग किया गया है। जो 7,500 आरपीएम पर 10.7 bhp की पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.2nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसे पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 

Honda SP 125 Suspension and brakes

होंडा एसपी 125 के सस्पेंशन और हार्डवेयर के कार्यों को करने के लिए इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको टॉप वैरिएंट में आगे की पहियों पर डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक वहीं इसके बेस वेरिएंट में दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है।

Honda SP 125 Price
Honda SP 125 Price

Honda SP 125 Rival

होंडा एसपी 125 एक कंप्यूटर मोटरसाइकिल जिसका मुकाबला भारतीय बाजार में टीवीएस रेडर 125, हीरो ग्लैमर और बजाज पल्सर एनएस 125 से होता है।  

Also Read This:- Diwali Offer Bajaj Pulsar 150 खरीदने समय का आया समय, सस्ती किस्त के साथ ले जाए घर 

Also Read This:- Diwali Offer TVS Raider लेने का आया सुनहरा मौका, अब बस इतनी सस्ती किस्त पर ले जाए अपने घर, जल्दी करें  

Also Read This:- Honda Shine Diwali Offer लूट लो, सिर्फ इतने डाउनपेमेंट पर ले जाए घर, बस इतनी किस्त की जरूरत