Renault Duster Facelift ने भरी हुंकार, अब Creta का करने खेल खत्म, गजब के लूक और एडवांस फीचर्स के साथ होगी लॉन्च

Renault Duster Facelift: रेनॉल्ट ने आधिकारिक तौर पर विश्व स्तर पर अपनी नई जनरेशन रेनॉल्ट डस्टर को अनावरण कर दिया है। रेनॉल्ट डस्टर एक कंपैक्ट एसयूवी है, जो कि अपने बोल्ड लुक और डिजाइन के लिए जानी जाती है। रेनॉल्ट डस्टर फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में भी पेश किया जाने वाला है।

इसे भारतीय बाजार में 2025 के आसपास लॉन्च किया जाने वाला है, जहां पर यह लांच होने के बाद हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियों को टक्कर देने वाली है। नई जनरेशन रेनॉल्ट डस्टर में हमें बेहतरीन बाहरी डिजाइन के साथ फीचर्स लोडेड केबिन और नए इंजन विकल्प देखने को मिलने वाले हैं। 

Renault Duster Facelift Design 

Renault Duster Facelift
Renault Duster Facelift

नई जनरेशन रेनॉल्ट डस्टर पुराने जनरेशन के तुलना में अधिक स्पोर्टी कैरक्टर और बोल्ड लुक के साथ पेश होने वाली है। इसमें सामने की तरफ नया डिजाइन किया गया बंपर के साथ नई ग्रिल और Y आकार में एलईडी DRLs दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें सामने की तरफ एक बड़ी सिल्वर स्किड प्लेट और एक बेहतरीन फोग लाइट भी मिलता है। इसके हुड को भी काफी ज्यादा मस्कुलर बनाया गया है। 

वही पीछे की तरफ भी Y आकर के साथ एलईडी टेल लाइट और सिल्वर स्पीड प्लेट के साथ नया डिजाइन किया गया बंपर मिलने वाला है। साइड प्रोफाइल में इस नई डिजाइन लैंग्वेज के साथ डायमंड कट एलॉय व्हील्स और रूफ रेल, शर्क फिन एंटीना पीछे की तरफ स्पॉयलर और बेहतरीन डोर हैंडल्स मिलने वाले हैं। 

Renault Duster Facelift Cabin 

Renault Duster Facelift
Cabin

नई जनरेशन रेनॉल्ट डस्टर का केबिन पुराना जनरेशन की तुलना में काफी ज्यादा एडवांस बनाया गया है। इसमें नया डिजाइन किया गया सेंट्रल कंसल के साथ डैशबोर्ड लेआउट और नया एक AC वेंट्स मिलता है। इसके अलावा भी इसके केबिन को काफी ज्यादा फ्यूचरिस्टिक रखा गया है, जहां पर अब बटंस के स्थान पर टच पैनल्स दिए गए हैं। इसके अलावा बीच में नया डिजाइन किया गया स्टेरिंग व्हील के साथ और कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। अंदर की तरफ लंबी यात्रा के लिए आरामदायक बेहतरीन लेदर सीट और कई स्थानों पर सॉफ्ट टच की सुविधा दिया गया है। 

Renault Duster Facelift Features list 

सुविधाओं में इसे 10.1 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में इसे कार कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीट, पीछे की यात्रियों के लिए ऐसी इवेंट और यूएसबी चार्जिंग सॉकेट के साथ म्यूजिक सिस्टम दिया गया है। 

Renault Duster Facelift
features

Renault का होगा पत्ता साफ,Nissan Magnite AMT हुई लॉन्च, अधीक माइलेज और दमदार पॉवर के साथ 

Renault Duster Facelift Safety features 

सुरक्षा फीचर्स में अंतर्राष्ट्रीय सरकारी से ADAS तकनीकी के साथ पेश किया जाने वाला है, हालांकि भारतीय बाजार में ADAS तकनीकी की पेशकश की जाएगी या नहीं इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। ADAS वर्तमान में इसके प्रतिद्वंदियों को देखकर पेशकश की जाने की उम्मीद है। इसके अलावा भी इसमें और कई एडवांस सुरक्षा फीचर्स के साथ लैस किया जाएगा।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें होंडा एलीवेट के समान ही ADAS तकनीकी के फीचर्स मिलने वाले हैं। जिसमें की लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः लाइन में वापस लाना, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक अलर्ट, ड्राइवर चेतावनी, लाइन में बनाए रखना, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल है। ‌

Renault Duster Facelift
side profile

आ गई मारूति की धज्जियां उड़ाने updated Renault Kiger 2023 गजब की सुरक्षा फीचर्स के साथ परिंदा भी पर नहीं मार सकता इसके सामने

Renault Duster Facelift Engine Specifications 

बोनट के नीचे से 1.6 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 1.2 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड के अलावा 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल मोटर के साथ एलपीजी कनेक्टिविटी के साथ भी पेश किया जाने वाला है। हालांकि भारतीय बाजार में किस इंजन विकल्प की पेशकश की जाएगी इसके बारे में कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है। इसे स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन विकल्प के साथ पेश किया जाने वाला है जिस कारण से यह सबसे अधिक माइलेज देने वाली है। 

और इसी के साथ इसमें ऑल व्हील ड्राइव की तकनीकी मिलने वाली है जो कि आपको खराब रास्ते में भी अच्छी पकड़ बनाने में मदद करने वाला है। इसमें आपको माइल्ड हाइब्रिड इंजन विकल्प के साथ बर्फ, बालू, कीचड़, ऑफ रोड और सामान्य ड्राइविंग मोड़ मिलने वाला है। 

Renault Duster Facelift
front image

Renault Duster Facelift इस तारीख को धमाकेदार फीचर्स के साथ होगी लॉन्च, Creta का पत्ता साफ 

Renault Duster Facelift Price in India 

नई जनरेशन रेनॉल्ट डस्टर की कीमत भारतीय बाजार में करीबन 10 लाख रुपए एक्स शोरूम से के साथ शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि यह कीमत लॉन्च के समय कम या अधिक भी हो सकती है। 

Renault Duster Facelift Launch Date And Rivals 

नई जनरेशन रेनॉल्ट डस्टर को भारतीय बाजार में करीबन 2025 तक लांच किया जाने वाला है। लांच होने के बाद इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Hyundai Creta Facelift, kia Seltos facelift, Honda Elevate, Toyota Hyryder, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, Maruti Suzuki Grand virata, MG Astor के साथ होगा।