Maruti के इस एसयूवी का छाया जादू, अपने भौकाल लुक और फीचर्स से बनाया अपना दिवाना

Maruti Grand virata: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार की सबसे बड़ी कार कंपनी है, इनकी गाड़ियां भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिक्री में बनी रहती है। 2023 में भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिक्री कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की हुई है। मारुति की तरफ से कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के अंदर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का नाम आता है, जिस की 2023 में ऑटो एक्सपो 2023 में अनावरण किया गया था, उसके बाद इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है।

Maruti Grand virata Price in India

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमत भारतीय बाजार में 10.70 लाख रुपए से 19.95 लाख रुपये एक शोरूम दिल्ली है। वर्तमान में कंपनी की तरफ से इस पर 35,000 रुपए का ऑफर दिया जा रहा है।

Grand virata
Grand virata

Maruti Grand virata Varient and Colours

ग्रैंड विटारा का कुल 6 वेरिएंट और आठ रंग विकल्पों के साथ पेश किया जाता है, इसके बारे में नीचे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है।

Variants
SigmaAvailable
DeltaAvailableManual available with CNG
ZetaAvailableManual available with CNG
Zeta+Available (Strong-hybrid)
AlphaAvailable
Alpha+Available (Strong-hybrid)
Variant and Colours
Colors
Monotone ShadesDual-Tone Shades
Nexa BlueOpulent Red with Midnight Black roof
Opulent RedArctic with Midnight Black roof
Chestnut BrownSplendid Silver with Midnight Black roof
Grandeur Grey
Splendid Silver
Arctic White
Pearl Midnight Black
Varient and Colours

Maruti Grand virata Features list

मारुति ग्रैंड विटारा को 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। पानी हाईलाइट में इसे पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, आगे की तरफ हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीट और हेड उप डिस्प्ले की सुविधा मिलती है। इसके अलावा भी इसमें पीछे की तरफ यूएसबी चार्जिंग सॉकेट के साथ AC इवेंट दिया गया है।

Maruti Suzuki Grand virata
features

Maruti Grand virata Safety features

सुरक्षा फीचर्स के भी तौर पर इसे सिक्स एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS के साथ EBD, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है। वहीं पर इसके टॉप वैरियंट में 360 डिग्री कैमरा, हिल डीसेंट कंट्रोल और ISOFIX चाइल्ड सेट एंकर की सुविधा दी गई है।

Maruti Grand virata Engine

बोनेट के नीचे इसे 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ संचालित किया जाता है, इसके साथ ही इसे 1.5 लीटर पेट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन भी मिलता है जो की 103 बीएचपी और 116 बीएचपी का पावर जेनरेट करती है।

सीएनजी संस्करण में 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाता है जो की 83 बीएचपी और 128.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।

जबकि हाइब्रिड इंजन विकल्प को पांच स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है। इसके साथ ही इसे स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन में ई सीवीटी गियर बॉक्स की सुविधा मिलती है।

Maruti Grand virata Rivals

इसका मुकाबला Hyundai creta, Volkswagen taigun, Skoda Kushaq, Toyota Hyryder, Honda Elevate ओर MG Astor के साथ होता है।

ये भी पढ़ें:- Maruti Brezza ने लगाई Tata ओर Hyundai की लंका, पिछले साल बेच दिया इतने यूनिट, देख उड़ जायेंगे आपके होश

ये भी पढ़ें:- New year Offer Maruti Swift के चाहने वालों की लगी लॉटरी, कंपनी की तरफ से बड़ा ऑफर का ऐलान, बस इतनी कीमत पर

ये भी पढ़ें:- Maruti Fronx के कातिलाना लुक ने मचाया बवाल, 28 के माइलेज के साथ एडवांस फीचर्स और बंपर ऑफर का ऐलान