New Pulsar RS 200 के भयानक लुक खा जाएगी TVS और KTM को, घर ले जाए मात्र 6500 रुपए के EMI Plan में 

New Pulsar RS 200 पल्सर सेगमेंट का सबसे पॉपुलर मॉडल है। जो भयानक लोग के साथ एकमात्र पूर्ण-फेयर्ड  मोटरसाइकिल है। इस हाल ही में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव कर लॉन्च किया गया है। जिससे अब इसमें पहले के मुताबिक और भी अधिक फीचर्स मिलते हैं। अगर आप भी पल्सर RS 200 को खरीदने की सोच रहे हैं। तो आज हम इस पोस्ट में आपको इसकी बेस्ट EMI Plan से लेकर इसमें मिलने वाले फीचर्स और इसकी पूरी विशेषताओं को डिटेल से बताने वाले हैं। 

New Pulsar RS 200 EMI Plan

बजाज पल्सर आरएस 200 भारत में केवल एक वेरिएंट में ही उपलब्ध है। जिसकी कीमत 2,05,681 रुपए ऑन रोड दिल्ली की पड़ती है। अगर आप इसे हमारे द्वारा बताए गए EMI Plan के साथ खरीदते हैं तो यह आपको मात्र 6500 रुपए की EMI Plan के साथ खरीदा जा सकता है। इसके लिए आपको 35,000 रुपए की डाउन पेमेंट करने होंगे। जो आपको 3 साल के कार्यकाल के लिए 12% की ब्याज दर से दी जाएगी। इसके बाद आप पल्सर RS200 को अपने घर ले जा सकते हैं। 

लेकिन यह EMI Plan आपके राज्य और शहर के अनुसार अलग हो सकते हैं। इससे संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। 

Pulsar RS 200
Pulsar RS 200

New Pulsar RS 200 Price

पल्सर RS200 भारत में एक वेरिएंट और तीन रंग विकल्प के साथ उपलब्ध है जिसकी कीमत 2,05,681 रुपए ऑन रोड दिल्ली की पड़ती है। इस बाइक का कुल वजन 116 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर की है। इसमें आपको 199.5 सीसी bs6 इंजन मिलता है। अगर  पल्सर RS200 के माइलेज की बात करे तो इसके साथ 35 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज मिलता है।

New Pulsar RS 200 Features

बजाज पल्सर RS200 के फीचर्स सूची में आपको इसमें एक एनालॉग मीटर और एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। बजाज पल्सर की इस नए अपडेट के साथ अब इसमें आपको गियर पोजीशन और वास्तविक समय जैसे फीचर्स को जोड़े गए हैं। इसके अन्य फीचर्स में स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए घड़ी जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

Pulsar RS 200
Pulsar RS 200 Features

New Pulsar RS 200 Engine

बजाज पल्सर RS200 को पावर देने के लिए इसमें 199.5 सीसी BS6 सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, चार-वाल्व, इंजन मिलता है। जो 9,750 आरपीएम पर 24.2bhp की पावर और 8,000 आरपीएम पर 18.5nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह मोटर 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। इस मोटरसाइकिल के साथ आप 140.8 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से सफर कर सकते हैं। 

Pulsar RS 200
Pulsar RS 200

New Pulsar RS 200 Suspension and brakes

इसके हार्डवेयर और सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए इसके आगे की ओर टेलीस्कोप और पीछे की तरफ नाइट्रोक्स मोनो शॉक अवशोषक के द्वारा इस मोटरसाइकिल को नियंत्रित किया गया है। और इसकी ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए इसके आगे की पहियों पर 300mm डिस्क ब्रेक और पीछे की पहियों पर 230mm डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है। और इसके सुरक्षा सुविधा में आपको ट्रैक्शन कंट्रोल, डुएल चैनल ABS और एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम सुरक्षा सुविधा मिलती है। 

Also Read This:- Honda का बड़ा दाव लॉन्च की Honda SP 125 दमदार माइलेज के साथ, TVS चारों खाने चित 

Also Read This:- बड़ी आसानी से KTM RC 125 होगा आपका, मात्र 6870 रूपए में, ये करना होगा