बड़ी आसानी से KTM RC 125 होगा आपका, मात्र 6870 रूपए में, ये करना होगा  

KTM RC 125 EMI Plan: केटीएम आरसी 125 कम कीमत में मिलने वाली स्पोर्ट और रेसिंग मोटरसाइकिल है। जिसे KTM की ओर से पेश की जाती है। यह मोटरसाइकिल अपने स्पोर्टी लुक से लोगों को दीवाना बना के रखा है। इसे खरीदने के सपने अक्सर लोग देखा करते हैं। अगर आप भी केटीएम आरसी 125 को खरीदने की सोच रहे हैं। तो हम आपके लिए बेहतर EMI Plan लेकर आए है। जिसकी मदद से आप KTM RC 125 को बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं।  

KTM RC 125
KTM RC 125

KTM RC 125 EMI Plan

हम आज इस पोस्ट में आपको केटीएम आरसी 125 की EMI Plan, फीचर्स और अन्य डिटेल को बताने वाले हैं। केटीएम आरसी 125 की कीमत भारतीय बाजार में 2.16 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली की पड़ती है। जिसे आप मात्र 6870 रुपए की EMI Plan के साथ अपने घर ले जा सकते हैं। इसके लिए आपको 35,000 रुपए की डाउन पेमेंट करने होंगे। जो आपको 3 साल के कार्यकाल के लिए 12% की ब्याज दर से मिलेगी। यह 6870 रुपए की प्रत्येक महीने की EMI Plan को आप जमा कर केटीएम आरसी 125 को अपने घर ले जा सकते हैं। 

बता दे किया EMI Plan आपके राज्य और शहर के अनुसार अलग हो सकते हैं इससे अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। 

KTM RC 125 Price

केटीएम आरसी 125 केटीएम की शुरुआती वेरिएंट है जो केवल एक विकल्प में उपलब्ध है। और दो रंग विकल्प में चुन सकते हैं। केटीएम आरसी 125 की कीमत 2,16,862 रुपए ऑन रोड दिल्ली की पड़ती है। यह मोटरसाइकिल का कुल वजन 160 किलोग्राम है। और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13.7 लीटर की है। इसमें आपको 37 किलोमीटर पर लीटर तक का शानदार माइलेज मिल जाता है। 

KTM RC 125
KTM RC 125

KTM RC 125 Features

केटीएम आरसी 125 के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जिसमें स्टैंडर्ड तौर पर स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और समय देखने की घड़ी जैसे फीचर्स पेश किए गए हैं। 

KTM RC 125 Engine

केटीएम आरसी 125 के इंजन में आपको 124.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है। जो 9,250 आरपीएम पर 14.34bhp की पावर और 8,000 आरपीएम पर 12nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसे 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके साथ आप राइडिंग करते समय 120 की टॉप स्पीड तक जा सकते हैं। 

KTM RC 125
KTM RC 125 Engine

KTM RC 125 Suspension and brakes

केटीएम आरसी 125 की हार्डवेयर और सस्पेंशन के कार्यों को करने के लिए इसमें WP-सोर्स्ड इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक का इस्तेमाल किया गया है। वही इसके ब्रेकिंग के कर्तव्यों को पूरा करने के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है। इसकी सुरक्षा सुविधा में डुएल चैनल ABS, एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम और ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम मिलता है।  

KTM RC 125 Rival

केटीएम आरसी 125 का मुकाबला भारतीय बाजार में यामाहा R15 V4 से होता है।

Also Read This:- Honda का बड़ा दाव लॉन्च की Honda SP 125 दमदार माइलेज के साथ, TVS चारों खाने चित 

Also Read This:- Royal Enfield Classic 350: इतना सस्ता, मात्र 6,900 के EMI Plan मे घर ले जाए  

Also Read This:- Ola S1 X में सीमित समय के लिए भारी डिस्काउंट, शोरूम के बाहर लगी लंबी कतार, जल्दी करें