New Year Offer Activa 6G ने मचाया गदर, इतनी सस्ती Emi प्लान के साथ ले जाए घर, बस इतने रुपए की जरूरत

New Year Offer Activa 6G: होंडा एक्टिवा भारतीय बाजार की सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली स्कूटी है। अगर आप भी इस नए साल की शुरुआत के साथ खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन अवसर होने वाला है। होंडा की तरफ से एक्टिवा 6G पर कई बेहतरीन दी जा रही है। इसके अलावा हम आपको एक बेहतरीन Emi प्लान के बारे में भी जानकारी देने वाले हैं, जिसके सहायता से आप इसे आसानी से घर लेकर जा सकते हैं।

Activa 6G On road price in India

होंडा एक्टिवा 6G को भारतीय बाजार में कुल पांच वेरिएंट और 9 रंग विकल्पों के साथ पेश किया जाता है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 90,000 रुपए से शुरू होकर 97,000 हजार रुपए ऑन रोड दिल्ली है।

Activa 6G
Activa 6G

Activa 6G New Year Offer

होंडा एक्टिवा 6G पर नए साल की ऑफर की जानकारी ऑनलाइन तौर पर नहीं दी गई है, आप ऑफर की जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप के साथ संपर्क कर सकते हैं।

हालांकि छूट में एक्सचेंज बोनस, नगद छूट और कॉर्पोरेट छूट के साथ लॉयल्टी बोनस भी शामिल होने की उम्मीद है।

Activa 6G Emi plan

अगर आपके पास एक साथ इतने पैसे नहीं है तो आप इसे आसान किस्त की सहायता से ले सकते हैं। सबसे पहले आपको 18,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा इसके बाद आपको अगले 3 सालों तक 12% ब्याज दर के साथ हर महीने 2,746 रुपए का ईएमआई जमा करवाना होगा।

हालाँकि के ध्यान दें कि यह Emi प्लान आपके शहर और डीलरशिप के आधार पर अलग हो सकता है, अधिक जानकारी हेतु अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।

Activa 6G
Activa 6G

Honda Activa 6G Engine

होंडा एक्टिवा 6G को भारतीय बाजार में 109.51 सीसी इंजन के साथ आती है, जो कि अब भारत सरकार की नई bs6 OBD2 के तहत संचालित है, जो की 20% एथेनॉल मिश्रित ईंधन पर चलने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। यह इंजन 8000 आरपीएम पर 7.73 बीएचपी और 5500 आरपीएम पर 8.90 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आता है और इसका टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा का है।

कंपनी के द्वारा दावा किया गया माइलेज 47 kmpl का है और इसमें हमको कोई राइडिंग मोड की सुविधा नहीं मिलती है। इसमें आपको 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है, जिसमें की 1.3 लीटर रिजर्व फ्यूल टैंक कैपेसिटी होने वाला है।

Activa 6G Features list

Activa 6G
Activa 6G

सुविधाओं में इसे एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, स्टैंड अलार्म, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर और सेठ के अंदर 18 लीटर का स्टोरेज मिलता है। इसमें आपको सामने की तरफ हैलोजन हेडलाइट के साथ टर्न इंडिकेटर और पीछे की तरफ एलईडी टेल लाइट की सुविधा दी गई है। इसके अलावा एक्टिव 6G को एक खास ऑफर में बीना चाबी के एंट्री मिलता है और एंटी थीफ फंक्शन (चोरी की कोशिश करने पर चेतावनी) की भी सुविधा मिलती है।

Activa 6G Warranty

होंडा एक्टिवा 6G पर 3 साल या फिर 36,000 किलोमीटर की मैन्युफैक्चरर वारंटी स्टेंडर्ड तौर पर दी जाती है। आप इस वारंटी को बढ़ा भी सकते हैं।

Activa 6G Rivals

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में TVS Jupiter, Suzuki Access, Yamaha Ray ZR के साथ होता है।