5 Door Mahindra Thar की सामने आई नई जासूसी छवि लॉन्च से पहले हो रही है टेस्टिंग

5 Door Mahindra Thar की सामने आई नई जासूसी छवि लॉन्च से पहले हो रही है टेस्टिंग। महिंद्रा अगले साल भारतीय बाजार में अपनी सबसे ज्यादा प्रतीक्षा करवाने वाली पांच दरवाजा महिंद्रा thar को लॉन्च करेंगी। महिंद्रा ने भारतीय बाजार में पहली बार महिंद्रा थार को 15 अगस्त 2020 को तीन दरवाजा के साथ लॉन्च किया था और अब ठीक 3 साल बाद 5 डोर को लॉन्च करने जा रही है। महिंद्र थार 5 डोर कई बार भारतीय सड़कों पर परीक्षण करते हुए देखा गया है।

5 Door Mahindra Thar डिजाइन और फीचर्स

5 Door Mahindra Thar
5 Door Mahindra Thar

5 door Mahindra Thar वर्तमान तीन डोर थार के समान ही डिजाइन एलिमेंट्स के साथ पेश की जाने वाली है, हालांकि कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं इसके बाहरी डिजाइन में। इसके अलावा अन्य कोई परिवर्तन हमें देखने को नहीं मिलने वाला है। परिवर्तन केबिन के अंदर मिलने की उम्मीद है जहां पर इसे कुछ नई फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है, जैसे की इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ वॉइस कंट्रोल के साथ, 360 डिग्री कैमरा, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, आगे की तरफ हवादार सीटें इत्यादि।

इसके अलावा महिंद्रा थार अपने वर्तमान संस्करण के समान फीचर्स को आगे बढ़ाने वाली है।

एक बात और महिंद्रा की अधिकतर बड़ी एसयूवी 4.3 मीटर से 4.4 मीटर की होती है उम्मीद है कि नई महिंद्रा थार 5 डोर भी इसी तरह की लंबाई के साथ आएगी।

इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे इंजन विकल्प में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन जो की 150 बीएचपी की शक्ति और 320 एनएम का टॉक जनरेट करती है, दूसरा 2.0 लीटर डीजल इंजन जो की 130 बीएचपी की शक्ति और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों इंजन विकल्पों में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की पेशकश की जाने वाली है।

बेहतर ऑफ रोडिंग के लिए 4×4 के साथ उन ग्राहकों के लिए भी ध्यान रखा गया है जो की 4WD का उपयोग नहीं करते हैं, कंपनी उनके लिए खास तौर पर वर्तमान धार के ही RWD संस्करण पेश करेगी।

कीमत

इसकी कीमत भारतीय बाजार में 14 लाख रुपए से 18 लाख रुपए एक्स शोरूम के बीच होने की संभावना है। जबकि इसका मुकाबला भारतीय बाजार में फोर्स गुरखा फाइट डोर और कुछ हद तक Jimny 5 door से होगी।

ये भी पढ़ें;-Force Gurkha 2023 अब होने वाली हैं नई रूप में लॉन्च, Thar के साथ अब Jimny भी खैर नहीं

ये भी पढ़ें;- Jimny की इन ऑफरोडिग कारनामों के सामने Mahindra Thar भी हो जाती है fail