आ रही है अब भारतीय बाजार में Maruti eVX electric car, बस करें एक बार चार्ज और चलेगी इतना

आ रही है अब भारतीय बाजार में Maruti eVX electric car, बस करें एक बार चार्ज और चलेगी इतना किलोमीटर। मारुति भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी को अगले साल 2024 में लॉन्च करने जा रही है। मारुति ने अपनी इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को ऑटो एक्सपो 2023 में भी अनावरण किया था। दावा किया जा रहा है कि बस एक बार चार्ज करने पर यह 550 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

Maruti eVX electric car डिजाइन और फीचर्स

Maruti eVX electric car
Maruti eVX electric car

डिजाइन की बात करें तो या काफी आकर्षक और आक्रामक लोग के साथ आती है। आगे की ओर स्मार्ट लुक जिसमें की एक सीधी नाक और क्लैमशेल बोनट डिजाइन मिलता है जैसे की नई पीढ़ी की ब्रेजा में भी मिलती है। इलेक्ट्रिक कर कुछ हद तक मारुति सुजुकी ब्रेजा से इंस्पायर लगती है। गाड़ी में पूर्ण एलइडी लाइटिंग सेटअप, स्मार्ट एलइडी डीआरएल, ORVM के स्थान पर कैमरा, एयरोडायनेमिक पहिए, एयरोडायनेमिक डिजाइन मिलता है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें कई एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं, केबिन फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ होगी, जिसमें कि टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 360 डिग्री कैमरा, आगे की तरफ हवादार सीटें, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, वॉइस एसिस्ट, अलेक्सा, स्मार्टक्रूज कंट्रोल और ADAS की तकनीकी मिलने वाली है। ADAS system के अन्दर भी कई बेहतरीन फीचर्स को पेश किया जानें वाला हैं।

Maruti eVX electric car इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे इसे संचालित करने के लिए 60kwh बैट्री पैक का प्रयोग किया जाएगा जो की एक बार फुल चार्ज करने पर 550 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। गाड़ी के बैटरी के बारे में कंपनी की तरफ से अन्य कोई जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कंपनी बहुत ही जल्द इसके अन्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा करेगी।

मारुति EVX को भारत के बाहर कई बार परीक्षण करते हुए सड़कों पर देखा गया है। उम्मीद की जा रही है कि मारुति इसे वैश्विक स्तर पर अगले साल लॉन्च करेगी, जबकि भारतीय बाजार में इसे 2025 में लॉन्च करने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:-2023 Tata Safari Facelift Interior की पहली छवि से उठ गया पर्दा, XUV 700 भी इसके सामने Fail

ये भी पढ़ें:-Tata Nexon EV Facelift 2023 होगी लॉन्च होगें नए बदलाव, नई रेंज, फीचर्स और कीमत