भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी Mahindra Thar की कीमतों में बढ़ोतरी की हैं, कंपनी ने इस से पहले भी Mahindra XUV 700 की कीमतों में बढ़ोतरी की हैं। महिंद्रा thar एक लोकप्रिय ऑफरोडार गाड़ी जो की तैयार है कहीं भी जानें के लिए|
Mahindra Thar price Hike
महिंद्रा थार की कीमत मैं 29,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है इसके पैट्रोल वैरीअंट की नई कीमत 13.59 लाख रुपए से 15.82 लाख रुपए है, वही इसके डीजल वेरिएंट की कीमत अब 13.96 लाख रुपए से 24.95 लाख रुपए एक्स शोरूम भारत है।
महिंद्रा कंपनी ने महिंद्रा थार की कीमत तीसरी बार बढ़ाई है लॉन्च करने के बाद इसकी कीमत पहले भी जनवरी और अप्रैल मैं बढ़ाई गई थी
note:- हमसे जुड़ने के लिए व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फॉलो और ज्वाइन करें
महिंद्रा थार पेट्रोल एटी कन्वर्टिबल और हॉट टॉप वर्जन के लिए ग्राहकों को अब 20,678 और 21,271 रुपए कम देने होंगे, वही इसके पेट्रोल एमटी हाईटॉप वैरियंट की कीमत 5,711 रुपए बढ़ाई गई है।
दूसरी तरफ महिंद्रा थार के डीजल एमटी हॉट टॉप और कन्वर्टिबल वर्जन अब पहले के मुकाबले 28,278 रुपए और 28,096 रुपए तक महंगे हो गए हैं , वहीं डीजल एटी कन्वर्टिबल और हाई टॉप की कीमत में 52,780 और 53,411 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है इस महीने की शुरुआत में महिंद्रा थार दो कलर ऑप्शन को हटा दिया गया है|