टाटा मोटर्स ने अपने पंच को एक नए संस्करण में पेश किया है पंच एक लोकप्रिय छोटी एसयूवी है। टाटा मोटर्स ने पंच में केमो एडीशन को लॉन्च किया है, इससे पहले भी टाटा मोटर्स में पंच में काजीरंगा एडिक्शन को लांच किया था, काजीरंगा एडिक्शन की कीमत 8.59 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई थी आपको बता दें कि पंच लॉन्च होने के बाद से लगातार ग्राहकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है इसकी कामयाबी को देखते हुए टाटा मोटर्स नाइस नए संस्करण को लॉन्च किया है।
नीचे हम Tata punch vs New punch camo edition में क्या फर्क है देखेंगे
Tata punch vs New punch camo edition एक्सटीरियर बाहरी और
वर्तमान पंच में 16 इंच के दो रंगों वाले एलॉय व्हील मिलता है, वही केमो संस्करण पंच में 16 इंच चारकोल एलॉय व्हील दिया जाता है। साथ ही केमो संस्करण मैं रूफ रेल्स को शामिल नहीं किया गया है इसके आगे फेंडर पर केमो संस्करण का बैचिंग किया गया है।
पंच केमो एडिक्शन पियानो ब्लैक रूफ के साथ foliage green और pristine white के साथ foliage green के दो एक्सटीरियर रंग विकल्पों में आता है, वही वर्तमान पंच मैं आठ रंग ऑफर किया गया है इसमें एटॉमिक ऑरेंज, ग्रास लैंड बैग ट्रॉपिकल मिस्ट मेट्रो ब्रांच टॉरनेडो ब्लू क्लिप शो रेड वाइट और टाइटन ग्रे रंग विकल्प है|
इसके अलावा गाड़ी के बाहरी हिस्से में कोई बदलाव नहीं है
यह भी पढ़ें
New Tata punch camo edition भारत में लॉन्च कीमत 6.85 लाख से शुरू
New Tata Nexon XZ+(L) variant लॉन्च कीमत 11.38 लाख
Tata punch vs New punch camo edition अंदर की ओर
टाटा पंच मैं ग्लेशियर ग्रे इंसर्ट्स व बॉडी कलर एसी वेंट्स ग्रेनाइट ब्लैक डैशबोर्ड है। वही टाटा पंच केमो संस्करण मिलिट्री ग्रीन और छलावरण सीटें अफॉल्स्टरी को शामिल किया गया है, इसके अतिरिक्त अंदर की ओर किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Tata punch vs New punch camo edition इंजन
वर्तमान टाटा पंच और टाटा पंच केमो संस्करण के इंजन मैं किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं है। इसमें वही रेगुलर पंच की तरह 1.2 लीटर का नेचुरल स्पिरिटेड रेवोट्रॉन इंजन है जो कि 6,000 आरपीएम पर 84 बीएचपी और 3,300 पीएम पर 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है इसमें 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी यूनिट को जोड़ा गया है।
note:- हमसे जुड़ने के लिए व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फॉलो और ज्वाइन करें