New Kia Seltos ने किया सबका सिस्टम हैंग, दिलों पर छाया इस वेरिएंट का जादू, बस इतनी हैं कीमत

New Kia Seltos Facelift: किआ मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी एक नई आश्चर्यचकित करने वाली माइलस्टोन की जानकारी दी है। नई जनरेशन किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में 6 महीने पहले लॉन्च किया गया है। और इसने अब तक एक लाख से अधिक यूनिटों की बुकिंग प्राप्त कर ली है। किआ सेल्टोस को भारतीय बाजार में पहली बार अगस्त 2019 में पेश किया गया था और तब से यह एसयूवी भारतीय बाजार में काफी ज्यादा डिमांड में बनी हुई है। और इसमें से भी सबसे अधिक बुकिंग किआ सेल्टोस के बस एक वेरिएंट की हुई है, जिसके बारे में आगे जानकारी दी गई है। 

वर्तमान में किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में प्रीमियम कंपैक्ट एसयूवी सेगमेंट के अंदर आती है, जिसे कि कुछ में पहले ही एक नए अवतार में पेश किया गया है और एडवांस फीचर्स के साथ लेस किया गया है। 

New Kia Seltos Facelift Booking Record 

New Kia Seltos
New Kia Seltos

किआ मोटर्स के अनुसार नई जनरेशन सेल्टोस की सबसे अधिक बुकिंग इसके डीजल वेरिएंट के लिए की गई है। यह करीबन 58.42% है। इसके अलावा कुल बुकिंग में ऑटोमेटिक वेरिएंटों के हिस्सेदारी 50% की है, वहीं 40% से अधिक ग्राहकों ने ADAS तकनीकी से लेस वेरिएंट की तरफ जाना पसंद किया है। और इन सब के अलावा 80% ग्राहकों ने पैनोरमिक सनरूफ वाले मॉडलों की भी बुकिंग की है। 

भारतीय बाजार में लगातार पैनोरमिक सनरूफ और ADAS तकनीकी की मांग बढ़ती जा रही है, जिसके लिए लोग अधिकतर टॉप मॉडल के खरीदारी कर रहे हैं। वर्तमान में किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट का भी यही हाल है। 

Kia Seltos Facelift Features and Safety

सुविधाओं में इसे 10.25 इंच ड्यूल टच स्क्रीन इनफर्टेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में से ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीट, एंबिएंट लाइटिंग, हेड अप डिस्प्ले, बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम और एलईडी साउंड मोड लाइटिंग भी मिलता है। 

Kia Seltos Facelift price list
Kia Seltos Facelift features

इसके अलावा सुरक्षा सुविधा के तौर पर विशेष सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, और बेहतरीन ADAS तकनीकी मिलती है, जिसमें की कई हाई लेवल के सुरक्षा सुविधा दिए गए हैं। 

ये भी पढ़ें:-Kia की इस एसयूवी ने किया सबका सिस्टम हैंग, बस इतनी कीमत पर हुई लॉन्च, टाटा ओर महिंद्रा का खेल खत्म

New Kia Seltos Engine

बोनट के नीचे इसे तीन इंजन विकल्पो के साथ संचालित किया जाता है, इसके बारे में नीचे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है। 

Engine TypePowerTorqueTransmission Options
1.5-litre Petrol115 PS144 Nm6-speed manual, CVT
1.5-litre Diesel116 PS250 Nm6-speed iMT, 6-speed torque converter automatic
1.5-litre Turbo-Petrol160 PS253 Nm6-speed manual, 6-speed iMT, 7-speed DCT
Engine

Kia Seltos Facelift price in India

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की कीमत भारतीय बाजार में 10.90 लाख रुपए से 20.30 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। 

ये भी पढ़ें:- Kia Carnes ने किया सबका सिस्टम हैंग, गजब के फीचर्स और लक्जरी के साथ, बस 18,148 रुपए की किस्त पर ले जाए घर

ये भी पढ़ें:- बस 25 हजार की कीमत पर करें बुक नई Kia Sonet Facelift, एडवांस सुरक्षा के साथ जबर्दस्त फीचर्स भी

1 thought on “New Kia Seltos ने किया सबका सिस्टम हैंग, दिलों पर छाया इस वेरिएंट का जादू, बस इतनी हैं कीमत”

Comments are closed.