Kia की इस एसयूवी ने किया सबका सिस्टम हैंग, बस इतनी कीमत पर हुई लॉन्च, टाटा ओर महिंद्रा का खेल खत्म

Kia Sonet Facelift Price: किआ मोटर ने भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन Sonet फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमतों से अब पर्दा हटा दिया गया है। किआ सोनेट भारतीय बाजार में कम कीमत में ज्यादा फीचर्स और लग्जरी के साथ आने वाली एसयूवी बन गई है।

इससे पहले भी सोनेट इस सेगमेंट के अंदर सबसे ज्यादा फीचर्स और लग्जरी प्रदान करती थी। आगे किआ सोनेट फेसलिफ्ट के सभी वेरिएंटों की कीमतें के बारे में सारी जानकारी दी गई है।

Kia Sonet Facelift all variant price in India

किआ सोनेट फेसलिफ्ट की कीमत भारतीय बाजार में 7.99 लाख रुपए से 15.69 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। फेसलिफ्ट की कीमत स्टार्टिंग वेरिएंट के लिए ₹20,000 रुपए और टॉप वैरियंट के लिए ₹80,000 बढ़ गया है। नीचे इसकी कीमतों के बारे में जानकारी दी गई है।

Variant1.2-litre N.A. Petrol MT1-litre Turbo-petrol iMT1-litre Turbo-petrol DCT1.5-litre Diesel MT1.5-litre Diesel iMT1.5-litre Diesel AT
HTERs 7.99 lakhRs 9.79 lakh
HTKRs 8.79 lakhRs 10.39 lakh
HTK+Rs 9.90 lakhRs 10.49 lakhRs 11.39 lakh
HTXRs 11.49 lakhRs 12.29 lakhRs 11.99 lakhRs 12.60 lakhRs 12.99 lakh
HTX+Rs 13.39 lakhRs 13.69 lakhRs 14.39 lakh
GTX+Rs 14.50 lakhRs 15.50 lakh
X-LineRs 14.69 lakhRs 15.69 lakh
price table by cardekho.com
Kia Sonet Facelift
Kia Sonet Facelift

Kia Sonet Facelift Features list

किआ सोनेट फेसलिफ्ट में अब 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी कि सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में इसे ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, कई रंग विकल्पों के साथ एंबिएंट लाइटिंग, हाईट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीट, वायरलेस चार्जिंग और प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलता है।

Kia Sonet Facelift
Kia Sonet Facelift

Kia Sonet Facelift Safety features

वहीं सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इसे अब लेवल 1 ADAS तकनीकी के साथ पेश किया जा रहा है। इससे पहले इस सेगमेंट के अंदर लेवल 1 ADAS तकनीकी की पेशकश केवल हुंडई वेन्यू करती है।

इसमें लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः लाइन में वापस लाना, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, हाई बीम एसिस्ट और ड्राइवर अटेंशन चेतावनी की जानकारी मिलती है। इसके अलावा भी इसे 6 एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर मिलता है।

Kia Sonet Facelift Engine

बोनट के नीचे इसे 3 इंजन विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है, इसके बारे में नीचे निम्नलिखित और पर जानकारी दी गई है।

Engine TypePower (PS)Torque (Nm)Transmission Options
1.2L Petrol831155-speed MT
1.0L Turbo Petrol1201726-speed iMT, 7-speed DCT
1.5L Diesel1162506-speed MT (new), 6-speed iMT, 6-speed AT
Engine

Kia Sonet Facelift Rivals

किआ सोनेट का मुकाबला भारतीय बाजार में Tata Nexon facelift, Hyundai Venue, Renault Kiger, Nissan Magnite, Maruti Fronx, Mahindra XUV300 के साथ होता है।

ये भी पढ़ें:- Kia Carnes ने किया सबका सिस्टम हैंग, गजब के फीचर्स और लक्जरी के साथ, बस 18,148 रुपए की किस्त पर ले जाए घर

ये भी पढ़ें:- बस 25 हजार की कीमत पर करें बुक नई Kia Sonet Facelift, एडवांस सुरक्षा के साथ जबर्दस्त फीचर्स भी