TVS Raider अब आने वाली हैं शामत जल्द लॉन्च होने वाली हैं New Hero Xtreme 125 , इस कीमत के साथ

अब बहुत हुआ TVS Raider की हुकूमत जल्द लॉन्च होने वाली हैं New Hero Xtreme 125cc जो करेंगी इस सैगमेंट में राज इस लूक के साथ। हीरो भारतीय बाजार की सबसे बड़ी कंप्यूटर बाइक निर्माता कंपनी है। हीरो 100 सीसी सैगमेंट में लीड करती आ रही है। लेकिन अब हीरो अन्य सैगमेंट में भी अपना कदम बढ़ाने जा रही है। हीरो मोटर कॉर्प भारतीय बाजार के लिए नई लाइनअप की तैयारी कर रही है, इसमें नई कंप्यूटर बाइक के साथ-साथ प्रीमियम सैगमेंट बाइक भी होने वाली है।

हीरो मोटर कॉर्प ने कुछ समय पहले ही Xtreme 160R 4V को लॉन्च किया था, इसके अलावा भी हीरो करिज्मा एक्सएमआर पर भी काम कर रही है। इसके अलावा भी हीरो मोटर कॉर्प कई गाड़ियों का भी काम कर रही है।

हीरो मोटर कॉर्प हार्ले डेविडसन के साथ मिलकर हार्ले डेविडसन x440 को बहुत जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है।

New Hero Xtreme 125 2023

New Hero Xtreme 125
New Hero Xtreme 125

हीरो 160R 4v के बाद इसकी 125 सीसी कंप्यूटर बाइक पर काम कर रही है जिसका की परीक्षण छवि सामने आया है। यह बाइक स्पोर्टी प्रोफाइल के साथ, एलइडी हेडलैंप, मॉडिफाइड ईंधन टैंक, कंपैक्ट रियर व्यू मिरर, चिकना टर्न सिंगल, पूर्ण रूप से एलइडी लाइटिंग सेटअप और इस प्लेट सेट डिजाइन के साथ स्टब्बी एग्जास्ट पाइप मिलता है।

बाइक को फूली डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ पेश किया जाने वाला है, जैसे कि हमने नई Hero Glamour 125 Xtec और सुपर स्प्लेंडर Xtec मैं देखा है। जहां पर हीरो Xtreme 160R 4V मैं ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं मिलती थी, अब उस कमी को इसमें पूरा किया जाने वाला है।

गाड़ी में स्पीड अलर्ट, स्टैंड अलर्ट, फ्यूल चेतावनी जैसे सुविधा मिलती है।

New Hero Xtreme 125 इंजन स्पेसिफिकेशन

हीरो मोटर कॉर्प इसे 125cc एयर कूल्ड इंजन के साथ संचालित करने वाली है जोकि 107 बीएचपी की शक्ति और 106 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है।

हार्डवेयर की बात करें तो आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फ्रॉक्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक यूनिट मिलता है। ब्रेकिंग में आगे की तरफ डिस्क और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिए गए हैं साथ में 18 इंच का पहिया भी मिलने वाला है।

इसे भी पढ़ें:- Honda shine की करने हवा घूम आ रही है New Hero Passion Plus, इस कीमत के साथ

New Hero Xtreme 125 कीमत

हीरो मोटरकॉर्प अपनी इस नई कंप्यूटर बाइक को इसी साल के अंदर लॉन्च कर सकती है। उम्मीद है कि त्योहारी सीजन में इसे पेश किया जाए। जब किसका मुकाबला भारतीय बाजार में सीधे तौर पर TVS Raider से होने वाली है, और इसकी कीमत इसके प्रतिद्वंद्वियों के समान होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें:-आ गई नई सिग्नेचर लूक के साथ Hero HF Deluxe 2023 फीचर्स और कीमत देख लोगों की लंबी कतारें

इसे भी पढ़ें:- Electric scooter खरीदारों के लिए सुनहरा मौका अभी खरीदे और पाए Ather और Tork पर 40 हज़ार की बचत