लड़कियों पर चलाने जादू लॉन्च हुईं New Bajaj Pulsar N150 2023, नई फीचर्स और जबर्दस्त पॉवर के साथ 

New Bajaj Pulsar N150 2023: बजाज मोटर्स में आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी नई बजाज पल्सर एन 150 2023 को लांच कर दिया है। यहां पल्सर लाइनअप की तीसरी बाइक है। इससे पहले पल्सर 150 और पल्सर p150 है। आज हम इस पोस्ट में इस बाइक के बारे में सारी जानकारी आपको देने वाले हैं।  

Bajaj Pulsar N150 डिजाइन 

नई लॉन्च हुई पल्सर N150 का डिजाइन की बात करें तो यह काफी ज्यादा N160 से प्रेरित नजर आती है। सामने की ओर आक्रमण के साथ सोचूरिस्टिक लुक वाली एलईडी प्रोजेक्टर हैडलाइट के साथ दोनों तरफ दो एलईडी डीआरएल दिए गए हैं, जो कि इसकी सुंदरता को और ज्यादा बढ़ा देती है। इसके अलावा भी इसका इंजन टैंक और एक्सटेंशन भी पल्सर N160 से ही प्रेरित नजर आती है। हालांकि इसमें स्प्लिट सीट के स्थान पर बजाज मोटर्स ने केवल सिंगल पीस सेट की सुविधा दी है। इसके अलावा बाइक N160 के समान ही लगती है।  

Bajaj Pulsar N150
Bajaj Pulsar N150

Bajaj Pulsar N150 फीचर्स 

सुविधाओं की बात करें तो इसे एक एलसीडी स्क्रीन के साथ ऐसे में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जो कि कई महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी तकनीकी को सपोर्ट करती है। इसके अलावा बाइक में एनालॉग टेकोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर और ऑडोमीटर के लिए डिजिटल स्क्रीन का प्रयोग किया जाता है। हालांकि यह आपको एक प्रीमियम बाइक के समान फूल उतना नहीं करवाने वाली है लेकिन एक आवश्यक राइटिंग के लिए शामिल सभी सुविधाओं की पेशकश करती है। जबकि सुरक्षा सुविधा के तौर पर इसे सिंगल चैनल एबीएस और साइड स्टैंड कट ऑफ सेंसर जैसे महत्वपूर्ण सुरक्षा सुविधा दिए गए।  

Bajaj Pulsar N150 इंजन स्पेसिफिकेशन 

बजाज पल्सर में इसे संचालित करने के लिए 149.6cc सिंगल सिलेंडर मोटर का प्रयोग किया है जो की 8500RPM पर 14.25bhp की शक्ति और 6000RPM पर 13.5nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ संचालित की जाती है। हालांकि यह इंजन विकल्प शक्ति में बजाज पल्सर P150 के समान ही है, बस लूक में अलग है।  

Bajaj Pulsar N150 हार्डवेयर विकल्प

Bajaj Pulsar N150
Bajaj Pulsar N150

हार्डवेयर विकल्प में कंपनी ने इसे 31mm फ्रंट टेलीस्कोप फ्रॉक्स और ट्विन रीयर सॉक्स अब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप के साथ पेश किया है। जबकि ब्रेकिंग के लिए इसमें 260mm फ्रंट डिस्क और पीछे की तरफ 130mm ड्रम ब्रेक मिलते हैं। बाइक में MRF के टायर्स के साथ 17 इंच के मिश्र धातु के पहिए की पेशकश की गई है। 

Bajaj Pulsar N150 कीमत और प्रतिद्वंद्वी 

भारतीय बाजार में बजाज की नई पल्सर N150 की कीमत 1.17 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली रखी गई है। जबकि इसका मुकाबला भारतीय बाजार में मुख्य रूप से TVS Apache RTR 160 4V और Hero Extreme 160R के अलावा Suzuki Gixxer के साथ होती है।