Most loved car- भारत मे गाड़ी की चाहत लोगों से कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। और रोज लोग एक से एक नई नई गड़िया खरीद रहे है। परंतु सबकी अपनी अपनी पसंद होती है। आज हम ऐसे Most loved car की बात करेंगे जो भारत के ज़्यादातर लोगों की ड्रीम कार है। जी हा हम बात कार रहे है mahindra thar की।
Mahindra thar बेहतर ऑफ-रोडर के लिए जाना जाता है। इसे ज्यादातर लोग ऑफ- रोडिग के लिए खरीदते है। ऐसे लोग जिन्हे घूमना बेहद पसंद है। उनके लिए थार one of the best गाड़ी है। क्योंकि इसके ड्राइव के प्रकार इस प्रकार बनाया गया जिससे चारों पहियों मे समान पावर मिलता है। जिसे थार 4*4 के नाम से जाना जाता है।
Most loved car Mahindra thar features
इस गाड़ी मे मनोरंजन को ध्यान मे रकते हुए इसमे Android Auto और Apple CarPlay के साथ सात इंच का टचस्क्रीन मिलता है। और साथ मे एक इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, LED DRLs के साथ हैलोजन हेडलाइट्स है। बिजली से नियंत्रित एसी और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल भी इसमे मिलत हैं।
सुरक्षा
mahindra thar मे लोगों की सुरक्षा के लिए इसमे डुअल फ्रंट एयरबैग मिलता है। साथ मे ईबीडी के साथ एबीएस भी शामिल किया गया है, इसमे हिल डिसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर द्वारा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है। अगर बात करे mahindra thar की सुरक्षा रेटिंग की तो इसको ग्लोबल एनसीएपी रेटिंग मे महिंद्रा थार को 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग से सम्मानित किया गया है।
इंजन
Mahindra Thar तीन वैरिएंट मे उपलव्ध है जिसमे पहला 4WD वेरिएंट में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ मे आता है जो की 150PS और 320Nm का टोर्क उत्पन्न करता है। और दूसरा वैरिएंट 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ आता है।
जो की 130PS और 300Nm का टोर्क मिलता है, दोनों वैरिएंट मे छह-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। महिंद्रा थार के RWD वेरिएंट जिसमे 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आता है जो की 118PS और 300Nm का टोर्क मिलता है ये केवल छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।
कीमत
Mahindra Thar RWD वेरिएंट की शरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये से होती है और इसकी टॉप वेरिएंट 16.29 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत है।
इसे भी पढ़ें:- Yamaha के चाहने बालों के लिए अच्छी खबर new Yamaha 150cc Classic Motorcycle लॉन्च।
इसे भी पढ़ें:- Hyundai की ये शानदार ओर लैक्जुअरी गाड़ी जल्द ही भारतीय बाजार में होगी लॉन्च जिसमें सुरक्षा भी अव्वल दर्जे की