mahindra scorpio classic: दंगल करा देती है जिसके पास होती है ये गाड़ी, जी हा दोस्तों आपने सही सुना है। महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक ही नौजवानों की पहली पसंद है। इस गाड़ी की एक अलग ही रुत्वा है जिसे लेने के बाद एक अलग ही अंदाज और नाम मिलता है। इस गाड़ी मे ऐसा क्या है खासियत जो इसे लोग काफी ज्यादा पसंद करते है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की खासियत यह है की जब रोड पर चलती है। तो इसे साइड मांगने की जरूरत नहीं पड़ती लोग इसे देख खुद व खुद साइड लग जाते है। बात करे इसके फिचर्स की तो इसमे एक 1 डीजल इंजन है। जो की 4 सिलेंडर के साथ 2184 सीसी इंजन देखने को मिलता है।
जिसमे 130.07 बीएचपी और 300Nm का टॉक उत्पन्न करती है यह गाड़ी 7 सीट बैठने की क्षमता के साथ छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मे उपलब्ध है। और इसकी लंबाई 4456mm, चौड़ाई 1820mm और व्हीलबेस 2680mm है।
mahindra scorpio classic इंटिरियर
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की इटिरियर की बात करे तो इसमे पावर विंडोज-फ्रंट और एडजस्टेबल स्टीयरिंग मिलता है साथ मे रियर सीट हेडरेस्ट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, रियर एसी वेंट, क्रूज कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, बिना चाबी के प्रवेश, विस्तारित पावर विंडो, और टू व्हीकल हेडलैंप के साथ इसके बोनट खोलने के लिए हाइड्रोलिक असिस्टेड बोनट की सुविधा मिलता है। इसमे मनोरंजन के लिए 9 इंच के टच स्क्रीन, यूएसबी कनेक्टिविटीटच, ब्लूटूथ सिस्टम और 2DIN ऑडियो मिलता है।
mahindra scorpio classic डिजाइन
इसकी डिजाइन की बात करे तो महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक बेहद ही सांदार है इसके फ्रंट मे समायोज्य हेडलाइट्स और फॉग लाइट्स मिलता है। इसमे पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर, रियर व्यू मिरर, विंडो वाइपर, विन्डो डिफॉग्गर, क्रोम ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, हलोजन हेडलैंप और इसमे 17’’ के मिश्र धातु अलॉय व्हील आकार का 235/65 टायर मिलता है।
इसे भी पढ़ें:- क्या आपको फरारी की सवारी का मजा चाहिए, तो ले आइये अपने घर नई Maruti Grand Vitara
इसे भी पढ़ें:- Hyundai ने लॉन्च की ये गाड़ी जो माइलेज के साथ फीचर्स में भी फूली लोडेड जानें कोन सा वेरियंट हैं value for money