MG Gloster Price List: एमजी मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी बड़ी एसयूवी एमजी ग्लोस्टर की कीमतों में परिवर्तन कर दिया है। एमजी ग्लोस्टर के टॉप वैरियंट की कीमतों में गिरावट की गई है। एमजी ग्लोस्टर भारती बाजार में एक बड़ी एसयूवी सेगमेंट के अंदर आने वाली बेहतरीन गाड़ी है जो किसी के तौर पर टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देती है। आगे इसके नई कीमत के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है।
MG Gloster New Price list
एमजी ग्लोस्टर टॉप वैरियंट ब्लैक स्टॉर्म की कीमतों में 1.34 लाख रुपए की कटौती की गई है। एमजी ग्लोस्टर का भारतीय बाजार के अंदर तीन वेरिएंट में पेश किया जाता है, जिसमें कि Sharp Savvy ओर Blackstorm हैं। बाकी दोनों वेरिएंटों की कीमतों में परिवर्तन नहीं किया गया है। हालांकि अब टर्बो और ट्विन टर्बो की कीमतों में 87,000 की गिरावट की गई है।
एमजी ग्लोस्टर की कीमत अब भारतीय बाजार में 39.71 लाख रुपए से 42.99 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है।
MG Gloster engine
एमजी ग्लोस्टर भारतीय बाजार में 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ आती है, जोकि 161 बीएचपी और 373 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है और 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसके अलावा 2.0 लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन, जो 215 बीएचपी और 478 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ फोर व्हील ड्राइव में पेश है।
MG Gloster Features list
एमजी ग्लोस्टर को भारतीय बाजार में 3 इंच टच स्क्रीन एंटरटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। इसके अलावा एक बड़ी पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और हवादार सीटें, रेन सेंसिंग वाइपर्स, 3 जॉन क्लाइमेट कंट्रोल और बेहतरीन लेदर सीट दिया गया है।
MG Gloster Safety features
सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इसे सिक्स एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल सभी पहियों में डिस्क ब्रेक और ABS के साथ EBD मिलता है। इसके अलावा भी से बेहतरीन ADAS तकनीकी के साथ संचालित किया गया है, जिसमें की एक से एक बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं।
MG Gloster Rivals
एमजी ग्लोस्टर का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर Toyota Fortuner, Jeep Meridian और Skoda Kodiaq, Volkswagen Tiguan के साथ होता है।
ये भी पढ़ें:- New MG Gloster Facelift अब Fortuner का खेल खत्म, ग़ज़ब के फीचर्स और पावर के साथ
ये भी पढ़ें:- Seltos की बजाने पुंगी लॉन्च हुई नए अवतार में MG की ये धाकड़ एसयूवी, फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
ये भी पढ़ें:- MG Comet EV Gamer edition हुई लॉन्च नए अवतार में किया गया इतना बड़ा बदलाव, सभी जानकारी