Maruti Swift बस 1.60 लाख रुपए की कीमत पर अभी ले जाए घर, जल्दी करें कहीं मौका निकल ना जाए

Maruti Swift Second Hand: अगर आप भी नए साल की शुरुआत के साथ अपने घर मारुति सुजुकी की स्विफ्ट लाने की सोच रहे हैं, और एक साथ कितने पैसे नहीं है, हम आपके लिए एक बेहतर विकल्प लेकर आए हैं। आप मारुति सुजुकी स्विफ्ट सेकंड हैंड खरीद सकते हैं, जो की काफी अच्छी कंडीशन के साथ बेहतरीन कीमत पर ऑनलाइन वेबसाइट पर लिस्ट की गई है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट सेकंड हैंड cardekho.com पर काफी अच्छी कंडीशन पर उपलब्ध है।

Maruti Swift Second Hand List

Cardekho.com एक भरोसेमंद वेबसाइट है, और इसी के साथ यह और कई सुविधाएं ऑफर करते हैं जिसके सहायता से आप एक परफेक्ट सेकंड हैंड कर खरीद सकते हैं। आगे निम्नलिखित तौर पर कई बेहतरीन गाड़ियों के बारे में जानकारी दी गई है।

Swift
Swift
  1. 2010 मॉडल मारुति स्विफ्ट 1.2 लीटर VXI bs3 मॉडल, यह पहली मालिक गाड़ी है, जोकि पैट्रोल मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ उपलब्ध है, और अब तक 90,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। इसकी कीमत 1.60 लाख रुपए रखी गई है
  2. 2010 मॉडल स्विफ्ट LXI bs4 वेरिएंट पहली मालिक गाड़ी है, पैट्रोल मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ अब तक मात्र 30,000 किलोमीटर की दूरी तय की है, इसकी कीमत 2 लाख रुपए रखी गई है
  3. 2010 मॉडल मारुति स्विफ्ट LXI BS3 पहली मालिक गाड़ी है, जो कि अब तक 43,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। इसकी कीमत 2.18 लाख रुपए रखी गई है।
  4. 2011 मॉडल स्विफ्ट VXI वेरिएंट पहली मालिक गाड़ी है, पैट्रोल मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ अब तक 36,418 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। इसकी कीमत 2.74 लाख रुपए रखी गई है।
  5. 2011 मॉडल स्विफ्ट LXI bs4 पहली मालिक गाड़ी है, पैट्रोल मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 72,681 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है, इसकी कीमत 2.44 लाख रुपए रखी गई है।
  6. ऊपर दी गई सभी गड़िया cardekho.com पर लिस्ट है|

Note: कोई भी सेकंड हैंड गाड़ी लेने से पहले आप उसके बारे में पूर्ण जानकारी जरूर प्राप्त कर ले। इसके साथ ही आप लेने से पहले एक बार उसका कंप्लीट चेकअप जरूर करें।

Swift
Swift

Maruti Swift Price in India

वर्तमान में मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत 5.99 लाख रुपए से 9.02 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। 2023 समाप्त होने के साथ कंपनी की तरफ से स्विफ्ट पर 54,000 का छूट दिया जा रहा है।

मारुति अपनी नई जनरेशन स्विफ्ट को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च कर चुकी है, और अब इसे भारतीय बाजार में 2024 में किसी समय लॉन्च किया जाएगा| swift को बेहतरीन डिजाइन और एडवांस्ड फीचर्स के साथ लेस किया जाने वाला है।

ये भी पढ़ें;- Maruti Ertiga ले जाए घर बस 5 लाख की कीमत पर, नहीं होगा कोई Emi और ना कोई किस्त

ये भी पढ़ें;- Maruti के इस एसयूवी का छाया जादू, अपने भौकाल लुक और फीचर्स से बनाया अपना दिवाना

ये भी पढ़ें;- New year Offer Maruti Swift के चाहने वालों की लगी लॉटरी, कंपनी की तरफ से बड़ा ऑफर का ऐलान, बस इतनी कीमत पर