Maruti Suzuki Jimny Rhino edition को लॉन्च कर दिया है जो की सारे ऑफरोडिंग एसयूवी की करने वाली है छुट्टी, अब मिलती है इतनी सुविधा के साथ ये नया लूक जो करेगा आपको दिवाना। मारुति सुज़ुकी ने भारतीय बाजार में कुछ समय पहले ही अपनी जीवनी की कीमतों का खुलासा किया है। मारुति सुजुकी जिम्नी भारतीय बाजार में महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी ऑफ रोडिंग गाड़ियों को टक्कर देती है।
मारुति सुजुकी केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उपलब्ध है, हालांकि विदेशों में 3 दरवाजे संस्करण को ही बेचा जाता है। और इसी तरह का कुछ मलेशियाई बाजार में देखने को मिला है जहां पर Jimny का एक नया एडिशन को लॉन्च किया गया है, जैसे कि मारुति सुजुकी जिम्नी राइनो का नाम दिया गया है।
Maruti Suzuki Jimny Rhino edition
नॉर्मल Jimny के मुकाबले राइनो एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं लेकिन यह बदलाव इसे काफी आकर्षक बनाता है। जैसा की आपको भी पता है की मारुति सुजुकी जिम्नी मैं कस्टमजेशन के अनंत विकल्प उपलब्ध हैं। इस खास एडिशन में आगे की तरफ जिम्मी राइनो मैं लोगों के बजाय सुजुकी अक्षर के साथ पुराने स्कूल ग्रिल मिल रही है, जिसके चारों तरफ डार्क क्रोम पैनल मिलता है। इसमें गोल हैडलाइट्स पेश किए गए हैं। अन्य परिवर्तन में मिलने वाली फ्रंट बंपर को नई और मजबूत क्लैडिंग के साथ बदल दिया गया है।
इसके अलावा बोनट पर भी विशेष ग्राफिक्स पेश किया गया जो कि किनारे पर भी दिखाई देते हैं। मडगार्ड लाल रंग में है और दरवाजे के निचले आधे हिस्से में एक बड़ा डीकन भी है। ऑफ रोडिंग के लिए इसे और बेहतर बनाने के लिए साइड मैं क्लैडिंग के साथ अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जा रही है।
पीछे की तरफ कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, हालांकि बूट पर राइनो लोगों और स्पेयर व्हील के लिए समान कवर मिलता है।
स्पेयर व्हील के नीचे Jimny के लोगों के साथ राइनो के लोगों को भी प्रदर्शित किया गया है साथ में ऑल ग्रिप को प्रदर्शित किया है।
Maruti Suzuki Jimny Rhino edition फीचर्स और इंजन विकल्प
सुविधाओं में कुछ ज्यादा परिवर्तन देखने को नहीं मिलता है, केवल प्रीमियम फुट मैट को छोड़कर। ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जबकि भारतीय बाजार में 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले भी मिलते हैं।
भारतीय बाजार के मुकाबले में मलेशियाई बाजार में कम फीचर्स देखने को मिलते हैं।
इंजन विक्रम की बात करें तो इसमें भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यह आपने उसी 1.5 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित है। और 4×4 गियर बॉक्स के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स मिलता है।
इसे भी पढ़ें:- Maruti invicto booking open बस 25,000 रुपए दे कर करें अपने नाम ये लक्जरी 5 होटल कार
Maruti Suzuki Jimny Rhino edition क्या भारतीय बाजार में लांच होगी
मारुति सुजुकी जिम्नी राइनो एडीशन अभी केवल मलेशिया बाजार में उपलब्ध है, भारतीय बाजार में उपलब्ध होने की अभी कोई उम्मीद नहीं है। क्योंकि कुछ समय पहले ही इसकी कीमतों का खुलासा किया गया है। इसके अलावा भी इस खास एडिशन के केवल 30 यूनिट को ही तैयार किया जाने वाला है।
इसे भी पढ़ें:- Maruti jimny इतनी कीमत पर हुई लॉन्च लग सकता है Thar को बड़ा झटका, जानें कीमत
इसे भी पढ़ें:- Mahindra Thar RWD अब हुई नए अवतार में लॉन्च कंपनी ने कर दिया इतना बड़ा बदलाव ग्राहक खुश