Maruti jimny इतनी कीमत पर हुई लॉन्च लग सकता है Thar को बड़ा झटका, जानें कीमत

Maruti Jimny इतनी कीमत पर हुई लॉन्च लग सकता है Mahindra Thar को बड़ा झटका। मारुति सुजुकी ने आज भारतीय बाजार में अपनी सबसे ज्यादा प्रतीक्षा करवाने वाली जिम्मी की कीमतों परिचय पर से पर्दा उठा दिया है। पहली बार मारुति सुजुकी जिम्नी को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था जिसके बाद जून में इसकी कीमत का खुलासा किया गया है।

Maruti Suzuki Jimny
Maruti Suzuki Jimny

Maruti jimny price और varient

मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमत भारतीय बाजार में 12.74 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है। Jimny को भारतीय बाजार में केवल दो वेरिएंट में पेश किया जाता है, जेटा और अल्फा वेरिएंट। दोनों वेरिएंट की कीमत मैनुअल और ऑटोमेटिक के लिए नीचे दी गई है।

VariantManualAutomatic
Zeta12.74 lakh13.94 lakh
Alpha13.69 lakh14.89 lakh
Alpha dual tone13.85 lakh15.05 lakh
सभी कीमतों एक्स शोरूम पर आधारित हैं

मारुति सुजुकी जिम्नी की बुकिंग ₹25,000 की टोकन राशि के साथ आप कर सकते हैं, ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी डीलरशीप के माध्यम से। इसकी डिलीवरी आज से शुरू कर दी गई है।

Maruti jimny features and safety (फीचर्स और सुरक्षा)

सुविधाओं में इस बेहतर ऑफ रोडिंग गाड़ी में आपको एलइडी हेडलैंप के साथ हेडलैंप वॉशर, एलइडी डीआरएल, और फोग लैंप मिलता है। अंदर केबिन की तरह आपको पूर्ण ब्लैक थीम के साथ पेश किया जाता है। 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले मिल जाता है।

2023 Maruti jimny Mileage
Maruti Jimny Heritage edition

अन्य हाईलाइट में पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल, पावर विंडो सीट, 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईवीडी, हील डीसेंट कंट्रोल, हिल होल्ड एसिस्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और रीयर कैमरा जैसी सुविधा मिलती है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे यह 105 पीएसपी और 134एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाली 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित है जो कि 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आती है। कंपनी दावा करती है कि इसमें आपको 16.94 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज मिलने वाला है।

बेहतर ऑफरोडिंग के लिए इसमें 4×4 स्टैंडर्ड तौर पर और साथ में लो रेंज गियर बॉक्स पेश किया जाता है। यह काफी हल्की होने के कारण ऑफ रोडिंग में भी जबरदस्त है। इसके अलावा भी इसका प्लस पॉइंट आकार में छोटा होने के कारण छोटे रास्तों और गलियों में भी आसानी से निकल सकती है।

इसे भी पढ़ें:- Maruti WagonR की ये गाड़ी चलती है इस फल के रस पर देती है इतनी माइलेज देख घूम जायेगा आपका माथा

Maruti jimny rivlas (प्रतिद्वंदी)

वैसे तो भारतीय बाजार में इसका कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है, लेकिन अब कीमतों का खुलासा होने के बाद इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर और उनकी पहली पसंद महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से होने वाली है।

इसे भी पढ़ें:- मारूति की ये गाड़ी अब होगी भारतीय सेना की खास Gypse को करेंगी रिप्लेस ये रही जानकारी