Maruti Fronx खरीदना हुआ आसान, हो गई सस्ती, बस इतनी कीमत पर ले जाए घर, 28.51 का माइलेज के साथ करे मौज 

Maruti Fronx Offer: अगर आप भी 2024 में मारुति फ्रोंक्स खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर आपके लिए यह एक बेहतरीन अफसर होने वाला है। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर कंपनी के तरफ से बेहतरीन ऑफर का ऐलान किया गया है। वर्तमान में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स भारतीय बाजार के अंदर अंदर आने वाली एक बेहतरीन 5 सीटर एसयूवी है।

मारुति फ्रोंक्स को भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की जीवनी के साथ पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो में अनावरण किया गया था, इसके कुछ समय बाद इसे लॉन्च किया गया। आगे मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ऑफर और कीमत के साथ गाड़ी के बारे में भी जानकारी दी गई है। 

Maruti Fronx Turbo Velocity Edition
Maruti Fronx Turbo Velocity Edition

Maruti Fronx price in India 

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की कीमत भारतीय बाजार में 7.52 लाख रुपए 13.04 लाख रुपये एक शोरूम दिल्ली है। ‌ इसे भारतीय बाजार में कुल पांच वेरिएंट Sigma, Delta, Delta+,Zeta और Alpha हैं। CNG संस्करण में Sigma और Delta शामिल हैं। 

इसके अलावा इसमें 10 रंग विकल्प मिलते हैं, इसके बारे में नीचे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है। 

Color OptionMonotone/Dual-Tone
Earthen Brown with bluish black roofDual-Tone
Opulent Red with bluish black roofDual-Tone
Splendid Silver with bluish black roofDual-Tone
Nexa BlueMonotone
Earthen BrownMonotone
Arctic WhiteMonotone
Opulent RedMonotone
Grandeur GreyMonotone
Bluish BlackMonotone
Splendid SilverMonotone
colours

Maruti Fronx Offer 

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर कंपनी की तरफ से ₹70,000 का ऑफर दिया जा रहा है, जिसमें की नगद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है। हालांकि यह ऑफर आपके शहर डीलरशिप और वेरिएंट के आधार पर अलग हो सकता है, हमारा अनुरोध है की अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें। 

Maruti Fronx
Maruti Fronx
OffersAmount
MY23MY24
Cash DiscountRs 60,000Rs 30,000
Exchange BonusRs 10,000Rs 10,000
Corporate Discount
Total BenefitsUp to Rs 70,000Up to Rs 40,000
offer list

Maruti Fronx Engine 

बोनट के नीचे इसे संचालित करने के लिए दो इंजन विकल्पों का प्रयोग किया जाता है, इसके बारे में नीचे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है।

EngineTransmissionPower (PS/Nm)Claimed Fuel Efficiency (kmpl or km/kg)
1-litre Turbo-Petrol (Mild-Hybrid)5-speed Manual100 PS / 148 Nm21.5
1-litre Turbo-Petrol (Mild-Hybrid)6-speed Automatic100 PS / 148 Nm20.1
1.2-litre Dualjet Petrol5-speed Manual90 PS / 113 Nm21.79
1.2-litre Dualjet Petrol5-speed AMT90 PS / 113 Nm22.89
1.2-litre CNG5-speed Manual77.5 PS / 98.5 Nm28.51 km/kg
engine

Maruti Fronx Features list 

Fronx
features

सुविधाओं में इसे 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में हेड ऑफ डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, एंबिएंट लाइटिंग, पीछे की यात्राओं के लिए यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और बेहतरीन लेदर सीट मिलता है।

2024 Maruti Baleno खरीदना हुआ आसान, नहीं चाहीए लाखों रुपए बस 11,986 रुपए की आसन किस्त पर, मिलता हैं टनाटन फीचर्स 

Maruti Fronx Safety features 

सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इसे सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, ABS के साथ EBD और आइसोफिक्स्ड चाइल्ड सेट एंकर शामिल है। ‌

Maruti Suzuki Swift 2024 का होने जा रहा है धमेकदार आगाज, इन फीचर्स के साथ 35 kmpl का माइलेज

Maruti Fronx Rivals 

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का मुकाबला भारतीय बाजार में Kia Sonet Facelift, Hyundai Venue, Tata Nexon, Mahindra XUV300, Renault Kiger, Nissan Magnite, Maruti Brezza, Citroen C3 शामिल हैं।