New Year Offer Hyundai Venue को खरीदने की लगी होड़, शोरुम के बाहर लंबी कतारें, कंपनी का बम्फर छूट

New Year Offer Hyundai Venue: हुंडई मोटर लगातार अपनी गाड़ियों की बिक्री को बढ़ाने के लिए काम कर रही है। और इसी के लिए नए साल की शुरुआत के साथ ही हुंडई ने भारतीय औजार में अपनी सब कंपैक्ट एसयूवी सेगमेंट के अंदर बेहतरीन कार हुंडई वेन्यू पर बंपर ऑफर का ऐलान कर दिया है।

यह ऑफर 31 जनवरी 2024 तक मान्य रहने वाला है। इस ऑफर में हुंडई वेन्यू और हुंडई वेन्यू N Line दोनों ही शामिल है। आगे ऑफर के बारे में सारी जानकारी के साथ इसकी कीमत और एसयूवी के बारे में भी जानकारी दी गई है। ‌

New Year Offer Hyundai Venue

Hyundai Venue
Hyundai Venue

हुंडई वेन्यू पर कंपनी की तरफ से कुल 30,000 को ऑफर दिया जा रहा है। जिसमें की इसके 2023 निमित्त मॉडल पर 15,000 तक का नगद छूट, 15,000 तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा इसकी N Line वेरिएंट पर 30,000 तक का नगद छूट दिया जा रहा है। इसके अलावा भी इसके अपडेटेड DCT वेरिएंट के लिए 20,000 का नगद छूट का ऐलान किया गया है।

Hyundai Venue Price in India

हुंडई वेन्यू की कीमत भारतीय बाजार में 7.94 लाख रुपए से 13.48 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। इसे भारतीय बाजार के अंदर कुल पांच वेरिएंट और सात रंग विकल्पों के साथ पेश किया जाता है। यह बेहतरीन फाइव सीटर एसयूवी है।

Hyundai Venue Features list

Hyundai Venue
features

सुविधाओं में इसे 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 8 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में इसे कनेक्टेड कार तकनीकी के साथ गूगल वॉइस एसिस्ट और अलेक्सा वॉइस एसिस्ट की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसे सिंगल पेन सनरूफ, ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, ठंडा ग्लब बॉक्स, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप इंजन, 4वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और वायरलेस मोबाइल चार्जिंग की सुविधा मिलती है।

Hyundai Venue Safety features

भारतीय बाजार के अंदर यह लॉन्च होने वाली पहली गाड़ी थी, जिसे की लेवल वन ADAS तकनीकी के साथ संचालित किया गया है। और अब यही फीचर्स को किआ सोनेट फेसलिफ्ट में भी पेश किया गया है। और ADAS तकनीकी के अलावा इस सिक्स एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ABS के साथ EBD और रीयर व्यू कैमरा के साथ पार्किंग सेंसर मिलता है।

Hyundai Venue Engine

बोनट के नीचे से तीन इंजन विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है। नीचे सभी इंजन विकल्पों के बारे में निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है।

Engine TypePower (PS)Torque (Nm)Transmission Options
1.2L Petrol831145-speed Manual
1.0L Turbo Petrol1201726-speed MT, 7-speed DCT (Optional)
1.5L Diesel1162506-speed Manual
engine

Hyundai Venue Rivals

हुंडई वेन्यू का मुकाबला भारतीय बाजार में kia Sonet Facelift, Maruti Suzuki Brezza, Tata Nexon, Nissan Magnite, Renault Kiger और Mahindra XUV300 के साथ होता है।

ये भी पढ़ें:- January Offer Hyundai Creta खरीदने का आया सही समय, ले जाए बस इतनी कीमत पर घर, ह्युंडई का Gift

ये भी पढ़ें:- January Offer Hyundai Verna खरीदने वालों की लगी लॉटरी, कंपनी ने दी बड़ी राहत, बस इतनी कीमत पर ले जाए घर