Mahindra Scorpio N waiting period latest update आई सामने, इतना लंबा इंतज़ार

Mahindra Scorpio N waiting period latest update आई सामने, अब ग्राहकों को करना होगा इतना लंबा इंतज़ार, जानें ले। महिंद्रा भारतीय बाजार की अग्रिम एसयूवी निर्माता कंपनी है। महिंद्रा की एक्सयूवी भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा असम की जाने वाली एसयूवी ब्रांड में हैं। महिंद्रा के पास वर्तमान में एसयूवी लाइन अप में महिंद्रा थार, स्कॉर्पियो क्लासिक, एक्सयूवी 700 और महिंद्रा स्कॉर्पियो एन है। इनकी अधिकांश गाड़ियां पर आपको कई महीनों का लंबा इंतजार मिलने वाला है।

आज हम इस पोस्ट में महिंद्रा स्कार्पियो एन पर चल रही प्रतीक्षा अवधि पर एक नजर देखने वाले हैं।

Mahindra Scorpio N waiting period latest update
Mahindra Scorpio N waiting period latest update

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन वेरिएंट ओर रंग

महिंद्रा स्कार्पियो है की प्रतीक्षा अवधि इसके वैरीअंट के आधार पर बांटा गया है। ऐसे कुल 5 वैरीअंट पेश किया गया है। इसके अलावा इसे कुल साथ रंग विकल्पों में पेश किया गया है।

Mahindra Scorpio N waiting period latest update

स्कॉर्पियो एन की सबसे ज्यादा प्रतीक्षा अवधि इसके Z8 वैरीअंट पर है 55 सप्ताह की जो कि सबसे अधिक है, वही सबसे कम पर की Z8L AT वेरिएंट की है 12 सप्ताह की।

Z2 वेरिएंट की प्रतीक्षा अवधि पेट्रोल के लिए 25 से 30 सप्ताह की है जबकि डीजल के लिए 30 से 35 सप्ताह की है।

Z4 वैरीअंट के लिए पेट्रोल की प्रतीक्षा अवधि 45 से 50 सप्ताह की है जबकि डीजल में भी समान है।

Z6  पैट्रोल वैरीअंट की प्रतीक्षा अवधि के बारे में जानकारी नहीं है जबकि इसके डीजल की प्रतीक्षा अवधि 40 से 50 सप्ताह की है।

Z8 वैरीअंट की प्रतीक्षा अवधि पेट्रोल के लिए 50 से 55 जबकि डीजल के लिए भी 50 से 55 सप्ताह की है।

Z8 L AT की प्रतीक्षा अवधि 10 से 12 सप्ताह की है जबकि इसकी डीजल की प्रतीक्षा अवधि 30 से 35 सप्ताह की है

Z8L MT ट्रांसमिशन की प्रतीक्षा अवधि पेट्रोल के लिए 30 से 35 सप्ताह की है जबकि डीजल के लिए 45 से 50 सप्ताह की है।

ये भी पढ़ें:- इस तारीख को लॉन्च होने को है तैयार All New Mahindra Thar 5 Door होगा वैश्विक अनावरण

Mahindra Scorpio N waiting period latest update
Mahindra Scorpio N waiting period latest update

महिंद्रा स्कार्पियो एन 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित है जोकि 200 बीएचपी की पावर और 370 एनएम का टॉक जनरेट करती हैं, जबकि दूसरा 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ संचालित है। गियर बॉक्स विकल्प में दोनों इंजन में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक मिलता है। इसके अलावा गाड़ी में 4×4 कभी सिस्टम पेश किया गया है।

महिंद्रा स्कार्पियो एन की कीमत भारतीय बाजार में 14.87 लाख रुपए से 28.34 लाख रुपए एक्स तक जाती है।  

ये भी पढ़ें:- Maruti invicto booking open बस 25,000 रुपए दे कर करें अपने नाम ये लक्जरी 5 होटल कार

ये भी पढ़ें:- Thar और Jimny का है ये कट्टर दुश्मन, Gurkha आती है मर्सिडीज के इंजन के साथ बस इस कीमत पर