Mahindra Thar और Jimny का है ये कट्टर दुश्मन, आती है मर्सिडीज के इंजन के साथ बस इस कीमत पर हुई है लॉन्च, जिसे देख उड़ जायेंगे आपके होश। भारतीय बाजार लगातार बढ़ोतरी कर रही है, भारतीय बाजार में अब ऑफ रोडिंग के लिए भी क्रेज देखने को मिल रहा है। ओर इसी ऑफ रोडिंग को बनाए रखने के लिए भारतीय बाजार में कई बेहतरीन ऑफ रोडिंग गाड़ियां उपलब्ध है, जिसमें की एक Force Gurkha भी शामिल है।
Force Gurkha भारतीय बाजार में सीधी तौर पर मारुति सुजुकी जिम्नी और महिंद्रा थार से मुकाबला करती है। लेकिन इन दोनों में आपको मैनुअल डिफरेंशियल लॉक नहीं मिलता है जो कि एक ऑफ रोडिंग के चाहने वालों के लिए वरदान होती है।
आइए एक नजर देखते हैं की फोर्स गुरखा मैं क्या क्या सुविधाओं के साथ इंजन विकल्प मिलता है।
Force Gurkha
फोर्स गुरखा भारतीय बाजार में 15.10 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। गुरखा 4 सीटर लेआउट के साथ आती है जिसमें कि आपको अंदर की तरह ऑफरोडिंग केबिन मिलने वाला है, ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक का उपयोग नहीं किया गया है। इसे एक ऑफरोडर के लिए तैयार किया गया है। केबिन में आपको पूर्ण ब्लैक थीम के साथ सिंपल सा डैशबोर्ड मिलता है जिसमें कि आपको 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सुविधा मिल जाती है। एसयूवी में मैन्युअल एसी कंट्रोल, 4 स्पीकर साउंड सिस्टम आगे-आगे की तरह पावर विंडो, 4×4 का लिवर, सभी यात्रियों के लिए कैप्टन सीट्स मिलते हैं।
वहीं सुरक्षा में आगे की तरफ दो एयर बैग, ABS के साथ EBD, और रीयर पार्किंग सेंसर की सुविधा दी गई है। हालांकि यह Maruti Jimmy और Mahindra Thar के मुकाबले मैं काफी कम सुविधाओं को ऑफर करती है।
ये भी पढ़ें:- इस तारीख को लॉन्च होने को है तैयार All New Mahindra Thar 5 Door होगा वैश्विक अनावरण
ये भी पढ़ें:- Maruti Suzuki Jimny Rhino edition हुई लॉन्च करने सारे ऑफरोडर की छुट्टी मिलती है इतनी सुविधा
Force Gurkha इंजन स्पेसिफिकेशन
बोनट के नीचे यह मर्सिडीज का 2.6 लीटर डीजल इंजन के साथ संचालित है जोकि 90ps की शक्ति और 250 एमएम का टॉर्क जनरेट करती है, इसे केवल 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ ही पेश किया गया है। इसके अलावा यह लोरेंज ट्रांसफर और मैनुअल आगे और पीछे डिफरेंशियल लॉक जैसी सुविधाओं स्टैंडर्ड में ऑफर करती है।
फोर्स मोटर्स बहुत जल्द भारतीय बाजार में इसका पांच डोर संस्करण को पेश करने जा रही है, इसके अलावा भी इसका 7 सीटर और 13 सीटर जैसी संस्करण की भी पेशकश होगी।
ये भी पढ़ें:- Fortuner का करने मुंह काला आ गई MG Gloster Black Strom edition ये होंगी सुविधा