अब BMW को कौन लेगा, भारतीय बाजार में धूम मचा रही है ये जबर्दस्त गाडियां

Top 5 cars 2024: भारत में 6 और 7 सीटर कंफीग्रेशन में आने वाली गाड़ियों का मार्केट तो तेजी से ग्रो है इस साल पिछले महीने के हिसाब से इस महीने में कुछ गाड़ियों की सेल पर तगड़ा इंपैक्ट पड़ा है और इस सेगमेंट में महिंद्रा किंग बनता हुआ नजर आ रहा है। क्योंकि महिंद्रा की बोलेरो, स्कार्पियो, xuv700 जैसी गाड़ियां इस सेगमेंट की ऑलमोस्ट किंग बन चुकी है|

यहां पर सेल्स भी अच्छी हो रही है हर तरीके से अच्छी है क्योंकि इस पॉइंट भी आपको अच्छे देखने को मिल जाते हैं. साथ ही साथ 8 लाख रुपए से लेकर के ₹30 से 35 लाख तक की गाड़ियां भी इस सेगमेंट में मौजूद है. इसके अलावा इस प्राइस रेंज से ऊपर की भी गाड़ियां आती है । तो चलिए जानते हैं टॉप 5 , 7 सीटर गाड़ियों के बारे में जो इस सेगमेंट में आते हैं।

Top 5 cars 2024
Top 5 cars 2024

Top 5 cars 2024

1 . Mg Gloster

दोस्तों मैं आपको बता दूं ये कार पूरे 263 यूनिट बिकी हैं पूरे जून 2023 में । अगर इसकी प्राइस रेंज की बात करें तो 32 लाख 60 हजार से सुरु होती हैं और 43 लाख 8 हजार तक जाति हैं अभी फिलहाल एक ब्लैक स्ट्रॉम नाम कर के 6 और 7 सीटर गाड़ि लॉन्च किया गया हैं जो कि काफी प्रीमियम लुक देता हैं गाड़ी को।

MG Gloster Black storm Edition
MG Gloster Black storm Edition

2 . Jeep Meridian

282 यूनिट बिकी हैं जीप मेरिडियन की और ये 7 सीटर वाली गाड़ी भारतीय बाजार में अभी धूम मचा रही है। 32 लाख 95 हजार से 38 लाख 10 हजार तक कि प्राइस रेंज में आने वाली इस गाड़ी को रोड परफॉर्मेंस भी काफी शानदार है ।

3. Tata Safari

1,663 यूनिट बिकने वाली यह गाड़ी 6 और 7 सीटर दोनो मे ही भारतीय बाजार मे उपलब्ध है। टाटा की यह गाड़ी केवल डीजल वेरिएंट में आती है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 15 लाख 65 हजार से 25 लाख 1 हज़ार तक है।

4 . Hyundai Alcazar

2,119 यूनिट बिकने वाली यह अल्काजार काफी प्रीमियम लुक में आती है। इस सेगमेंट की गाड़ि मे भी 6 और 7 सीटर की गाडी देखने को मिल जाति है । 16 लाख 77 हजार से लेकर 21 लाख 13 हजार तक कि प्राइस रेंज में यह गाडी कमाल कि फीचर्स के साथ अति है

New Hyundai Alcazar Turbo Petrol
New Hyundai Alcazar Turbo Petrol

5 . Mg Hector

जून 2023 मे पूरे 2,170 यूनिट बिके है Mg Hector की यह गाड़ी 6 और 7 सीटर दोनो मे ही उपलब्ध इस गाडी मे कमाल के लेटेस्ट फीचर्स उपलब्ध है। ये गाड़ी 18 लाख से 23 लाख 17 हजार तक भारतीय बाजार में उपलब्ध है ।

Also Read This:- विदेशों में तहलका मचाने के बाद अब भारत में आ रही है Mahindra EV SUV , Tata की अब होगी छुट्टी

Also Read This:- Tata Tiago CNG AMT हुई लॉन्च, मारूति का खेल खत्म, गजब के फीचर्स के साथ 28 का माइलेज