TVS Raider 125 कि लुभावना लुक आपका दिल मोह लेगी इसके रंग और स्टाइल जबरदस्त लोगों को पसंद आ रही है TVS Raider की शुरुआती कीमत 1,03,326 रुपया एक्स-शोरूम है। यह और 6 रंग विकल्प में उपलब्ध है इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1,19,555 रुपया एक्स-शोरूम है।
TVS Raider 125 में मिलता है दिल मोह लेने वाली डिजाइन
TVS Raider की डिजाइन में आपको सामने की एलईडी हेडलाइट के लिए आधुनिक डिजाइन पेश किया गया है। इसके बॉडी कलर्ड हेडलाइट काउल, बॉडी कलर्ड फ्रंट फेंडर, स्प्लिट-स्टाइल सैडल, एल्युमीनियम ग्रैब रेल और एक इंजन काउल शामिल है। टीवीएस की यह प्रीमियम स्टाइल स्पोर्टी लुक मोटरसाइकिल चार विकल्पों में उपलब्ध है स्ट्राइकिंग रेड, ब्लेज़िंग ब्लू, विकेड ब्लैक और फ़ायर येलो
TVS Raider 125 में मनमोहक लुक के साथ मनमोहक फीचर्स भी दिया गया है।
इसके फीचर्स में आपको 5 इंच का है डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है इसके अलावा इसमें एलइडी डीआरएल के साथ एलइडी हैडलाइट एलईडी टेललाइट स्टार्ट स्टॉप इंजन दो सवारी मूड इको और पावर और एक फर्स्ट-इन- शामिल हैं। इसके अतिरिक्त फीचर्स में आपको यूएसबी चार्जर वायरलेस असिस्ट ब्लूटूथ सिस्टम वॉइस असिस्टेंट सिस्टम टीवीएस स्मार्टकनेक्टिविटी मिलता है इकोनॉमिक कॉल और मैसेज नेवीगेशन जैसे अतिरिक्त फंक्शन मिलता है।
TVS Raider 125 इंजन
TVS Raider मैं आपको 124.8cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड थ्री-वाल्व इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 7500 आरपीएम पर 11.2bhp का पावर और 6000 आरपीएम पर 12.2nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है इसे 5 स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है इसकी टॉप स्पीड 99 किलोमीटर प्रति घंटा है यह महज 5.9 सेकेंड के समय अंतराल में 0 से 60 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
TVS Raider 125 का मुकाबला बजाज Bajaj Pulsar NS 125 और Honda SP 125 से है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको दोनों पहियों पर संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस रेडर 125 बाइक का वजन 123 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर है।
इसे भी पढ़ें:- Hyundai Verna को कर के मना अब लोग ले रहे हैं Honda की ये फैंटास्टीक सेडान को, कीमत उड़ा देगी होश
इसे भी पढ़ें:- इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश करें यही खत्म, ले Bounce Infinity E1 Limited Edition को कम कीमत में दमदार फीचर्स।