Kawasaki KLX 230 RS हुई लॉन्च, इसके लिऐ रोड़ की नहीं होती हैं जरूरत, कहीं भी जा सकती है ये बाइक

Kawasaki KLX 230 RS हुई लॉन्च, इसके लिए रोड की नहीं होती है आवश्यकता, कहीं भी जा सकती है यह ऑफ रोडरबाइक । कावासाकी ने भारतीय बाजार में अपनी ट्रैक बाइक को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 5.21 लख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। इस ऑफ रोडिंग बाइक को भारतीय बाजार में सीबीयू मार्ग के माध्यम से आयात किया जाएगा, जिसके के कारण इसकी कीमत मैं बढ़ोतरी देखने को मिलती है।

Kawasaki KLX 230 RS के बारे मे

क्योंकि यह एक पूर्ण ऑफ रोडिंग बाइक है इसलिए इसमें आपको कई सुविधा देखने को नहीं मिलती है। जैसे की हेडलाइट, टेल लाइट, टर्न इंडिकेटर और रियर व्यू मिरर जो की एक आम बाइक की पहचान होती है। बाइक के स्टाइलिंग की बात करें तो चिकन बॉडी कर्व, एक लंबा सेट फ्रंट फेंडर, फोर्क गैटर, एक अपस्वेफ्ट टेल पैनल, एग्जास्ट कनस्तर के लिए उच्च स्थान और वायर स्पोक बाइक में मिलते हैं।

Kawasaki KLX 230 RS
Kawasaki KLX 230 RS

क्योंकि यह एक ऑफरोडिंग और खराब रास्तों के लिए तैयार किया गया है इसलिए इसमें आगे की तरफ 21 इंच का पहिया और पीछे की तरफ 18 इंच का पहिया मिलता है। बाइक में नॉबी टायर्स का इस्तेमाल किया जाता है।

हालांकि यह बाइक कावासाकी के KLX230 R रेंज का S वेरिएंट मानक मॉडल की तुलना में कम सीट ऊंचाई के साथ आता है। इसके दूसरे वेरिएंट इस से भी अधिक ऊंचाई के साथ आती है।

Kawasaki KLX 230 RS इंजन स्पेसिफिकेशन

पावर देने के लिए इसमें 223cc सिंगल सिलेंडर एयर कोल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है ,जो की 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ संचालित किया जाता है। यह इंजन बाइक को पर्याप्त पावर पहुंचता है।

हार्डवेयर में टेलीस्कोपिक फ्रंट फ्रॉक्स, रीयर मोनोशॉक, दोनों तरफ लंबी यात्रा रेटिंग और दोनों पहियों पर पैडल टाइप डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। यह बाइक उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प होने वाला है जो की अधिकतर खराब रास्तों के साथ सफर करते हैं। इसके अलावा इसका नॉर्मल इस्तेमाल करना काफी मुश्किल है।

ये भी पढ़ें:- Kawasaki Ninja 300 2023 अब हुई नए अंदाज के साथ नई रूप में लॉन्च अब करेंगी सड़कों पर तबाही

ये भी पढ़ें:- Royal Enfield Classic 350 की रॉयल्टी के सामने फीकी पड़ जाती है सारी गाड़ियां, Kawasaki भी इसके सामने फेल

ये भी पढ़ें:-HONDA CB300R 2024 से उठ गया पर्दा, जल्द होगी भारतीय बाजार में लॉन्च, कीमत में होगा खेल