Hero Motocorp ने अपने New Hero Passion+ को बरकरार रखने के लिए और अपने सेगमेंट का विस्तार करने के लिए अपनी एक नई बाइक को पिछले दिनों लॉन्च कर किया है। बता दें कि Hero Passion को कई साल पहले भी लॉन्च किया गया था लेकिन कुछ कारणों की वजह से या मार्केट में तहलका नहीं मचा पाई इसकी वजह से इसे मार्केट से हटा लिया गया था लेकिन हीरो ने अपने इस बाइक को फिर से अपडेट कर नए फीचर्स के साथ इस मॉडल को लॉन्च किया है।
New Hero Passion+ एडवांस फीचर्स के साथ दोबारा भारतीय बाजारों में तहलका मचाने के लिए लॉन्च हो चुकी है जिसे दर्शकों और उपभोक्तायो को काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं।
New Hero passion+ फीचर्स और इंजन
Hero passion+ केवल एक वेरिएंट और तीन कलर में उपलब्ध है। इसमें आपको डिजिटल ऑडियो मीटर, स्पीडोमीटर, इंधन इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म, डिजिटल ट्रिप मीटर के साथ एक यूएसबी चार्जर पोर्ट दिया गया है. इसके इंजन की बात करें तो इसमें 97.2cc bs6 चरण 2 मापदंडों पर आधारित इंजन लगा है। जोकि 8000 आरपीएम पर 7.91bhp का पावर और 6000 आरपीएम पर 8.5nm का टॉर्क जनरेट करता है जिसे 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। हीरो पैशन प्लस का फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ आने वाली इस बाइक का कंप्रेशन रेश्यो 9.9:1 हो जाता है।
ये भी पढ़ें:- Hero की आ रही है स्प्रोटी लुक वाली Hero Maxi Scooter इस महीने में होगी लॉन्च
New Hero passion+ सस्पेंशन
हीरो पैशन प्लस की ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए hero की तरफ से इसे और बेहतर किया गया है इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियरमें twintube सस्पेंशन दिया गया है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आईबीएस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे और पीछे की ओर 130 एमएम का ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
New Hero passion+ डायमेंशन
हीरो पैशन प्लस के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 1982mm, चौड़ाई 770 mm और ऊंचाई 1087 mm है हीरो पैशन प्लस 1235 mm लंबे व्हीलबेसकेसाथ बाइक की सीट की हाइट 790 mmऔर ग्राउंडक्लीयरेंस 168mm के साथइस सेगमेंट की सबसे शानदार बाइक है
New Hero passion+ कीमत
हीरो पैशन प्लस की शुरुआती कीमत 76056 रुपया औसतन एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे आप मात्र ₹2000 की डाउन पेमेंट करके बुक कर सकते हैं इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी हीरो शोरुम में जाकर जानकारी ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- जल्द ही आ रही है Hero की नई Hero passion Xpro इन नई सुविधा और इतनी कीमत पर
ये भी पढ़ें:- Honda shine की करने बोलती बंद लॉन्च हुई फिर से Hero passion plus खास इस कीमत पर