Bullet को जड़ से उखाड़ फेंकने जल्द आ रही Jawa 350, नए फीचर्स के साथ मचाने भौकाल

Jawa 350: Bullet को जड़ से उखाड़ फेंकने जल्द आ रही Jawa 350, नए फीचर्स के साथ मचाने भौकाल, जव एचडी मोटरसाइकिल ने महिंद्रा ब्लूज फेस्टिवल में जावा 350 ब्लू का प्रदर्शन किया है। कंपनी ने यह घोषणा की है कि नया नीला रंग संस्करण बहुत जल्द भारतीय बाजारों में पेश किया जाएगा। तो चलिए इस मोटरसाइकिल के कीमत और इसके अन्य जानकारी के बारे में बताते हैं।

Jawa 350 Price

जावा 350 एक शानदार दिखने वाली मोटरसाइकिल है जिसे भारतीय बाजार में मात्र एक वेरिएंट और तीन कलर के साथ पेश किया गया है जावा 350 की कीमत 2,46,081 रुपए ऑन रोड दिल्ली है। इस मोटरसाइकिल में आपको 13.2 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलता है।

Jawa 350
Jawa 350

Jawa 350 New Colour

जावा 350 भारतीय बाजार में वर्तमान में तीन रंग विकल्प मैरून, ब्लैक और मिस्टिक ऑरेंज में उपलब्ध है।  इसमें एक नई ब्लू शेड में फ्यूल टैंक को ट्रिपल टोन फिनिश है, जो इसे एक शानदार लुक देती है। इसके किनारो पर क्रोम डिटेलिंग और बीच में एक नीली फिनिश की गई है, जबकि गोल्डन पीनस्ट्रिप्स मोटरसाइकिल की क्लासिक स्टाइल को बढ़ाता है। 

Jawa 350 Features

जावा 350 के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल मिलता है जिसमें ऑडोमीटर रीडिंग, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, खतरा चेतावनी सूचक, ईंधन गेज, स्टैंड अलार्म और समय देखने के लिए घड़ी जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Jawa 350
Jawa 350

Jawa 350 Engine

जावा 350 के इंजन को पावर देने के लिए इसमें 334 सीसी, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया गया है, जो 22bhp की पावर और 28.2nm का पिक्चर जनरेट करता है। इस मोटर को छह स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है, इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच का लाभ मिलता है। 

Jawa 350 Suspension And Brakes

जावा 350 के सस्पेंशन कार्यों को करने के लिए इसमें आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे प्रीलोड एडजेस्टेबिलिटी के साथ ट्विन शॉक अवशोषक द्वारा निलंबित किया गया है। वहीं इसके ब्रेकिंग कार्यों को करने के लिए आगे 280mm डिस्क ब्रेक और पीछे 240mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और इसके मानक के रूप में डुएल चैनल एबीएस आता है, जबकि मोटरसाइकिल का कुल वजन 194 किलोग्राम है।

Jawa 350 Rival

जावा 350 का मुकाबला भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, होंडा सीबी 350 और हार्ले डेविडसन X440 से होता है।

Also Read This:- अब आपका सपना, सपना नहीं हकीकत होगा, BMW G 310 RR जैसे सुपर स्पोर्ट बाइक खरीदना हुआ आसान सिर्फ़ 12 हजार रुपए की जरूरत 

Also Read This:- TVS Jupiter 125 के स्मार्ट फीचर्स को खरीदना हुआ आसान, अब मात्र 20,000 रुपए देकर ले जाए घर