Yamaha MT-03: यामाहा मोटरसाइकिल निर्माता भारत में अपनी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल यामाहा एमटी-03 को हाल ही में लॉन्च किया है। यह मोटरसाइकिल काफी दमदार इंजन के साथ खचाखच फीचर्स से भरा हुआ है। इसके स्टाइल की बात करें तो इसमें आपको बहुत ही खतरनाक लुक देखने को मिलता है।
Yamaha MT-03 Price
यामाहा MT-03 एक स्ट्रीट बाइक है जिसे भारत में केवल एक वेरिएंट और दो रंग विकल्प के साथ लांच किया गया है। इस मोटरसाइकिल के साथ काफी पावरफुल इंजन 321 सीसी bs6 इंजन द्वारा संचालित किया गया है। इस वेरिएंट की कीमत 5,28,693 रुपए एक्स शोरूम है।
Yamaha MT-03 Features
यामाहा एमटी-0 3 एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फुल एलइडी लाइटिंग पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ पेश की गई है। इसके डिजिटल कंट्रोल पर आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और समय देखने की घड़ी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते है।
Yamaha MT-03 Engine
MT-03 को संचालित करने के लिए इसके साथ 321सीसी लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 10,750 आरपीएम पर 41.4bhp की शक्ति और 9,000 आरपीएम पर 29.5nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है।
Yamaha MT-03 Brakes
इसके हार्डवेयर और ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए उसके सस्पेंशन सेटअप में अपसाइड-डाउन टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, एक रियर मोनोशॉक सस्पेंशन के द्वारा इस गाड़ी को नियंत्रित किया गया है। और इसके ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रेक्शन कंट्रोल के साथ इसके दोनों पहियों पर सिंगल डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है।
Also Read This:- 2024 Hero Mavrick 440: KTM और Yamaha का करने खात्मा, भयंकर फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च
Also Read This:- 2024 Royal Enfield classic 350 के सपने को पूरा करने की कीमत केवल 20,000, बाद में दे इतने रुपए
Also Read This:- करे अपने सपनो को पूरा: New Yamaha MT 15 के फाड़ू लुक को अपना बना कर, बस 6,000 रुपए की किस्त में